Friday - 5 January 2024 - 3:38 PM

एनडीए का साथ छोड़ने का एलान कर सकती है एलजेपी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का साथ छोड़ने की तैयारी कर रही है. चिराग पासवान और एनडीए के बीच बिहार में सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. आज शाम 5 बजे दिल्ली में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इसका एलान भी हो सकता है. संसदीय बोर्ड से हरी झंडी मिल गई तो लोक जनशक्ति पार्टी आज ही 56 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर देगा.

जानकारी मिली है कि चिराग पासवान से सीटों के बंटवारे को लेकर जो बात हुई है उसमें लोक जनशक्ति पार्टी ने 42 सीटें माँगी थीं लेकिन बीजेपी 24 से 27 सीटें ही देना चाह रही है. चिराग इतनी कम सीटों पर समझौता करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने साफ़ किया है कि अगर गठबंधन नहीं होता है तो एलजेपी 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर सकती है.

लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए से इसलिए भी अलग हो सकती है क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम कैंडीडेट हैं जबकि एलजेपी को नीतीश के नेतृत्व से ही आपत्ति है. यही वजह है कि अगर एलजेपी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी तो वह जेडीयू और हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के उम्मीदवारों के खिलाफ ही चुनाव लड़ेगी.

बिहार में सीट बंटवारे को लेकर एलजेपी की केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी बातचीत हुई लेकिन इस बातचीत में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया. एलजेपी ने एलान किया है कि बिहार चुनाव में वह नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी चुनाव में उठायेगी. एलजेपी की तरफ से तैयार किया गया एक चुनावी पोस्टर भी इन दिनों बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : करण जौहर ने पीएम मोदी को इसलिए लिखा पत्र

यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE

यह भी पढ़ें : हाथरस काण्ड : वो कौन से राज़ हैं जिनकी पर्देदारी है

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर

एलजेपी एक तरफ एनडीए में नीतीश के साथ कम्फर्टेबिल महसूस नहीं कर रही है वहीं जदयू ने दावा किया है कि जल्दी ही एलजेपी के साथ समझौता हो जायेगा और एनडीए में एकजुटता बनी रहेगी. हालांकि यह फाइनल दौर की बातचीत भी आज ही होनी है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com