Friday - 5 January 2024 - 8:46 PM

‘जल्द लागू हो अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम’

  • वकीलों ने सीएम से लगाई गुहार
  • प्रदेश में जल्द लागू हो अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम
  • डीएम को सौंपा ज्ञापन

जुबिली संवादाता कानपुर

इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम (एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट) को लागू किए जाने के लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

इस अवसर पर बोलते हुए इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत लाल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में लगातार अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। और उनकी निरंतर हत्याएं हो रही है। जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें : इस देश में हुई चॉकलेट की बारिश

अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवम् जीवन रक्षा हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को तत्काल लागू किया जाये। इस बावत लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अविनाश बाजपेई ने कहा अगर तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू न किया गया तो मजबूरन हम अधिवक्ताओं को अपनी सुरक्षा हेतु खुद ही सड़कों पर उतरना होगा । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

कानपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उपेंद्र भदौरिया ने कहा कि बुद्धिजीवियों में अग्रणी अधिवक्ताओ के जीवन रक्षा की नैतिक जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है किंतु लगातार अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही हैं । इन परिस्थितियों में तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाए। अधिवक़्ता प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाना समय की मांग है।

यह भी पढ़ें : संजय राउत ने ट्वीट के जरिए किस पर साधा है निशाना

जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने ज्ञापन प्राप्त कर मुख्यमंत्री को भेज दिये जाने व शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का अस्वाशन भी दिया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पं रवीन्द्रशर्मा ,राकेश तिवारी मो कादिर खां, विनय मिश्रा, एस के सचान, राज कमल गुप्ता मोहित शुक्ला, संजय दुबे शिवम अरोड़ा, शिखर चंद्रा प्रणवीर सिंह, दीपेंद्र कुमार सर्वेश विश्वकर्मा, शशि कांत पांडे, मनोज द्विवेदी, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com