Sunday - 7 January 2024 - 3:02 AM

लंदन में खालिस्तानियों ने की तिरंगा उतारने की कोशिश,भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त तलब

जुबिली स्पेशल डेस्क

लंदन। लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल खालिस्तानी समर्थकों ने तिरंगे को उतारने की कोशिश की है।

मामले की जानकारी जैसे हुई है उसके फौरन बाद भारत ने दिल्ली में सबसे वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया। इतना ही नहीं इस पूरी घटना पर स्पष्टीकरण मांगा है।

भारत ने ‘सुरक्षा व्यवस्था की गैरमौजूदगी’ पर पूरा ब्यौरा मांगा है। दूसरी ओर इस पूरी घटना पर दिल्ली में ब्रिटेन के हाई कमिशअनर एलेक्स एलिस ने एक ट्वीट में कहा, कि ‘मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर और वहां के लोगों के खिलाफ आज के घृणित कृत्यों की निंदा करता हूं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’

विदेश मंत्रालय ने इस पूरी घटना पर कड़ा रूख् अपनाया है और गम्भीर नजर आ रही है। विदेश मंत्रालय का एक बयान भी सामने आ रहा है।

Indian High Commission Attack – फोटो : सोशल मीडिया

विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत को ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और वहां काम करने वाले लोगों की सुरक्षा के प्रति ब्रिटेन सरकार की बेरूखी सामने आई है. भारत के लिए ये पूर्ण रूप से बर्दास्त से बाहर है।

वदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के खिलाफ अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों द्वारा की गई कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है और इसके लिए नई दिल्ली में ब्रिटेन की वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया है। साथ ही ब्रिटेन से सुरक्षा व्यवस्था की गैरमौजूदगी के लिए स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. आखिर ये तत्व उच्चायोग परिसर में कैसे दाखिल हो गए?’

बता दें कि पंजाब में इस वक्त काफी तनाव है। इस तनाव की वजह है खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह। पहले कल खबर आई थी कि पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह को अपनी गिरफ्त में ले लिया था लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है।

उसके पकड़े जाने को लेकर पंजाब पुलिस ने न तो इस बात की पुष्टि की और न ही इनकार किया कि अमृतपाल सिंह को पकड़ा गया था या नहीं। हालांकि मौजूदा स्टेटस यह है कि वह भगोड़ा है और पंजाब पुलिस को उसकी तलाश है।

शनिवार शाम को ये बताया जा रहा था कि उसे पकड़ लिया गया है लेकिन अब कहा जा रहा है कि पंजाब पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अब भी वो फरार है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com