Sunday - 14 January 2024 - 9:43 PM

यूपी में अखिलेश को झटका, दारा सिंह BJP में हुए शामिल

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ. सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को बड़ झटका लगा है.  सपा के विधायक रहे दारा सिंह चाहौन की घर वापसी हो गई है. वह भारतीय जनता पार्टी में लौट आए हैं. हाल ही में उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. और अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं.

इस दौरान दारा सिंह चौहान ने मीडिया से बात -चीत में कहा कि आज इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा है. बता दें कि दारा सिंह चौहान लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूदगी में भाजपा में वापसी की.

यूपी के लखनऊ में भाजपा कार्यालय में दारा सिंह चौहान ने बीजेपी में शामिल होने की औपचारिकता पूरी की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दारा सिंह चौहान को भाजपा में शामिल करवाया है. दारा सिंह चौहान के ज्वाइनिंग कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और मंत्री बलदेव औलख मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-आज सोमवती अमावस्या पर बन रहा शुभ संयोग, इस सरल विधि से करें पूजा

रविवार को भेजा इस्तीफा

बता दें कि दारासिंह चौहान ने रविवार को ई-मेल के जरिये विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना इस्तीफा भेजा था. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में दारा सिंह वन मंत्री थे. लेकिन पिछले साल विधानसभा चुनाव के ठीक पहले उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और सपा में शामिल हुए थे. पिछड़ा वर्ग समाज से आने वाले दारा सिंह चौहान मऊ और आजमगढ़ में अपने समाज में पैठ रखते हैं.  उन्होंने हाल ही में दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. तब से ही अटकलें थी कि वह भाजपा में वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें-सीमा हैदर की हो सकती है गिरफ्तारी, यूपी एटीएस ने शुरू की जांच

बसपा, भाजपा और सपा.. फिर भाजपा

दारा सिंह चौहान ने अपनी सियासी पारी का आगाज बसपा से किया था. साल 1996 और 2000 में वह राज्यसभा सांसद रहे. 2009 में बसपा के टिकट पर उन्होंने घोसी से लोकसभा चुनाव जीता. बाद में फरवरी 2015 में वह भाजपा में शामिल हुए थे. वर्ष 2017 में चाहौन मधुबन से भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे. बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. वर्ष 2022 में सपा के टिकट पर घोसी से चौहान को जीत मिली थी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com