Sunday - 7 January 2024 - 2:43 AM

जयंत चौधरी ने विपक्ष को लेकर बड़ा दावा, जानें क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी अखिलेश यादव को झटका दे सकते हैं. वहीं इसी बीच अब बागपत दौरे पर आए राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ जानें की अटकलों के बीच बयान देते हुए साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. रालोद प्रमुख ने विपक्ष में शामिल होने की बात को साफ कर दिया है. वहीं विपक्षी एकता वाली अगली बैठक में जरूर शामिल होंने की बात कही है.

यूसीसी पर रालोद अध्यक्ष ने दी ये प्रतिक्रिया

बागपत पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा कि यूसीसी का स्वरूप नहीं मालूम इसलिए इस पर चर्चा करना अभी गलत है. उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत में महिला और पुरूषों को समान अधिकार मिलने चाहिए. बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि आप क्या चाहते हैं कि मैं नया सूट सिलवाऊं, बीजेपी और राजभर के कहने से कुछ नहीं होता. वहीं एनसीपी को तोड़ने पर उन्होंने कहा कि राजनीति में पहली बार ये चीजें नही हो रही हैं, अब 2024 में जनता इन चीजों पर फैसला करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिसके साथ हूं उसके साथ ही रहूंगा.

योगी सरकार को घेरा

वहीं भीम आर्मी चीफ चंदशेखर आजाद पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि यह हमला जंगल राज का सबसे बड़ा परमान, लोगों को इस तरह की नफरत से बचना चाहिए. साल 2024 में क्षेत्र और विकास के लिए नया सवेरा होगा. बागपत में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने चौधरी अजीत सिंह की स्मृति में निर्मित किसान भवन का उद्घाटन किया और बागपत की जनता को सम्बोधित किया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com