Saturday - 6 January 2024 - 4:28 PM

क्‍या खाने का धर्म होता है

न्‍यूज डेस्‍क

आए दिन हम Food Delivery Sites से खाना ऑर्डर कर घर पर ही मंगा लेते हैं और हम खुश हो जाते हैं। कभी-कभी हमारा मन बदल जाता है तो हम किए हुए ऑर्डर को कैंसिल भी कर देते है। वैसे भी यह कोई बड़ी बात नहीं है, कई वजहों से हम ऐसा करते रहते हैं। मगर बुधवार को जब एक शख्‍स ने अपना ऑर्डर किया खाना डिलीवरी बॉय से लेने से मना कर दिया तो सोशल मीडिया में ये बहस एक बड़ा मुद्दा बना गया और सवाल उठने लगा कि क्‍या खाने का धर्म होता है, क्‍या खाने में भी हिंदू-मुस्लिम होगा?

हालांकि, सोशल मीडिया पर ऑर्डर रद्द करने वाले शख्‍स को लेकर यूजर्स बंट गए हैं कुछ उसके समर्थन में ट्वीट कर रहे है और कुछ उसके विरोध में ट्वीट कर जोमैटो का समर्थन कर रहे हैं। ट्वीटर पर #IDontStandWithAmit, #IStandWithAmit, #boycottzomato ट्रेंड कर रहा है और बड़ी बहस चल रही है।

दरअसल,  मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले अमित शुक्ला ने जोमैटो से खाना मंगाया। जब शुक्ला ने देखा कि खाना पहुंचाने वाला शख्स मुस्लिम है, तो उसने जोमैटो से अलग डिलिवरी ब्वॉय भेजने को कहा। शुक्ला ने मंगलवार की रात ट्वीट किया,

‘अभी-अभी मैंने जोमैटो से एक ऑर्डर रद्द किया। उन्होंने मेरा खाना गैर-हिन्दू व्यक्ति के हाथ भेजा और कहा कि वे इसे न तो बदल सकते हैं और न ही आर्डर रद्द करने पर पैसा वापस कर सकते हैं। मैंने कहा कि आप मुझे खाना लेने के लिये मजबूर नहीं कर सकते हैं। मुझे पैसा वापस नहीं चाहिये, बस ऑर्डर रद्द करो।’

जोमैटो ने कहा- खाना खुद ही एक धर्म

उसने जोमैटो के कस्टमर केयर से की गयी बातचीत का स्क्रीनशॉट भी लगाया और कहा कि वह अपने वकील से इस बारे में परामर्श करेगा। जोमैटो ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता है। खाना खुद ही एक धर्म है।’

इस पूरे घटनाक्रम पर संबंधित डिलीवरी ब्वॉय ने भी टिप्पणी की। फैयाज़ ने कहा कि ‘हां दुख हुआ है। अब क्या बोलेंगे सर, अब लोग जैसा बोले.. सही है… इस पर क्या कर सकते हैं गरीब लोग हैं… सहना पड़ेगा।’

कंपनी अपने रुख पर अड़ी रही

कंपनी इस रुख पर टिकी रही और डिलिवरी ब्वॉय बदलने से मना कर दिया। जोमैटो के संस्थापक दीपेंद्र गोयल ने भी ट्वीट किया, ‘हमें भारत के विचार और अपने शानदार उपभोक्ताओं एवं भागीदारों की विविधता पर गौरव है। अपने मूल्यों के कारण यदि हमारे कारोबार को कुछ नुकसान भी होता है तो हमें उसका अफसोस नहीं।’

उमर अब्दुल्ला ने जोमैटो की तारीफ करते हुए लिखा, ‘सम्मान मुझे आपका एप पसंद है। धन्यवाद जो आप लोगों ने इस एप का संचालन करने वाली कंपनी को पसंद करने का कारण दिया।’

एस.वाई.कुरैशी ने भी लिखा, ‘सलाम दीपेंद्र गोयल। आप भारत की वास्तविक तस्वीर हैं। हमें आपके ऊपर गर्व है।’ सूत्रों के अनुसार, गोयल ने कंपनी के सिद्धांतों और मूल्यों पर टिके रहने के लिये संबंधित टीम की सराहना की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com