Saturday - 6 January 2024 - 11:14 PM

ISRO ने रचा इतिहास, XPoSAT को किया लॉन्‍च

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह  के प्रक्षेपण से नये साल का वेलकम किया है। एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह और 10 अन्य उपग्रह लेकर जा रहे पीएसएलवी-सी 58 रॉकेट का श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण किया गया।

XPoSAT सबसे चमकीले तारों का अध्‍ययन करेगा. इस मिशन का जीवनकाल करीब पांच वर्ष का है. इसे PSLV से लॉन्‍च किया गया है।


जानकारी के मुताबिक ये उपग्रह ब्लैक होल जैसी खगोलीय रचनाओं पर काम करेंगा और उनसे जुड़े रहस्य को पता लगायेगा। 

इसके साथ ये सैटेलाइट अंतरिक्ष में होने वाले रेडिएशन अध्यन करेगा और फिर फोटो भी लेगा। इसमें लगे टेलिस्कोप को रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने निर्माण किया है।यह सैटेलाइट ब्रह्मांड के 50 सबसे ज्यादा चमकने वाले स्रोतों का अध्यण करेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com