Saturday - 6 January 2024 - 5:40 AM

इजरायल ने हमास की हवाई सेना के चीफ को किया ढेर

जुबिली न्यूज डेस्क

हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है, वहीं बीती रात भी इजरायल ने जमकर बमबारी की जिसमें हमास आतंकवादी समूह का एक सीनियर कमांडर मारा गया। वहीं इजरायल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि हवाई हमले में हमास के हवाई विंग का प्रमुख मुराद अबू मुराद की मौत हो गई है. वहीं इजरायली एयरफोर्स ने हमास के एक मुख्यालय पर निशाना बनाया था जहां से आतंकी संगठन अपनी हवाई गतिविधि को नियंत्रित करता था।

इजरायल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अबू मुराद ने पिछले सप्ताह नरसंहार के दौरान आतंकवादियों को निर्देश देने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उसी के कहने पर हैंग ग्लाइडर की सहायता से हमास के लड़ाके इजरायल में प्रवेश किया था।

ये भी पढ़ें-यात्रियों के लिए खुशखबरी, छठ पूजा पर घर जाने के लिए चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें

उत्तरी गाजा को खाली करने का आदेश खतरनाक

इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि इजराइल का उत्तरी गाजा में करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से खाली करने का आदेश “अत्यधिक खतरनाक ” और “कतई संभव नहीं” है. उन्होंने कहा कि युद्ध में भी कुछ नियम होते हैं. गाजा में 12 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को इजराइली सेना में उनके संपर्क अधिकारियों ने सूचना दी कि उत्तरी गाजा के तकरीबन 11 लाख लोगों को अगले 24 घंटे के अंदर दक्षिणी हिस्से में चले जाना चाहिए। यह आदेश संयुक्त राष्ट्र के सभी कर्मियों और उन लोगों पर भी लागू होता है जिन्होंने स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और क्लीनिक समेत संयुक्त राष्ट्र केंद्रों में शरण ली हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com