Thursday - 11 January 2024 - 9:01 PM

क्या क्रिकेटर हरभजन मिलाने वाले हैं कांग्रेस से हाथ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पंजाब में विधान सभा चुनाव होने में बेहद कम दिन रह गए है। ऐसे में वहां पर सियासी घमासान तेज होता नजर आ रहा है। जहां एक ओर कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी के लिए अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी भी लगातार कांग्रेस और अन्य दलों को पंजाब में कड़ी चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

हालांकि कौन किसपर भारी पड़ेगा ये तो आने वाला वक्त बतायेगा लेकिन नेताओं के इधर से उधर जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब जानकारी मिल रही है कि भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने बुधवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात कर कई तरह की चर्चा को हवा जरूर दे दी है।

सिद्धू ने हरभजन के साथ बैठक के बाद तस्वीर ट्वीट की और इसके साथ लिखा, ”संभावनाओं से भरी तस्वीर, चमकते सितारे भज्जी के साथ। उनके इस ट्वीट के बाद कयासों का दौर जारी है और कहा जा रहा है कि भज्जी कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। उधर हरभजन ङ्क्षसह की तरफ से अभी तक कोई ठोस जवाब देखने को नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया को मिली ये गुड न्यूज

यह भी पढ़ें : CDS रावत के हेलीकॉटर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन

वहीं पिछले दिनों इस तरह की बातों से क्रिकेटर हरभजन ङ्क्षसह ने किनारा जरूर किया था और उन्होंने एक खबर को ट्विटर पर कोट करते हुए इसे ‘फेक न्यूज’ बताया था लेकिन अब ताजा मुलाकात के बाद अब उनके कांग्रेस में जाने की अटकले तेज होती नजर आ रही है।

पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं । इस वजह से कांग्रेस पार्टी चाहती है कि वो अपनी पार्टी में बड़े चेहरों को शमिल करे ताकि उसकी राह आसान हो सके। इसी के तहत पिछले दिनों पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को कांग्रेस ने अपने कुनबे में शामिल किया था

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com