जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक आईपीएस ऑफिसर पर उसकी पत्नी ने मारपीट, जानलेवा हमला और दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पत्नी का आरोप है कि पति उसे जानवरों की तरह पीटता है। पत्नी ने बताया कि दहेज में पांच करोड़ रुपये की मांग पूरी न किए जाने के कारण ससुराल में उसका उत्पीड़न हो रहा है।
ये भी पढ़े: क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

मामला नौचंदी थानाक्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शास्त्रीनगर सेक्टर-7 निवासी डॉ. चरणदास सिंह की बेटी नम्रता की शादी 27 नवंबर 2015 को सुभाषनगर सिविल लाइन में रहने वाले अमित निगम से हुई थी। अमित निगम फिलहाल दिल्ली स्थित पीएसी में एडिशनल कमांडेंट हैं। नम्रता ने बताया कि दहेज में आईपीएस पति को ऑडी कार, जेवरात समेत काफी सामान दिया गया था।
ये भी पढ़े: नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोप है कि इसके बावजूद अमित निगम और उसके पिता गंगाचरण निगम और मां रोशन निगम को दहेज में कम पैसा मिलने की शिकायत रहती है। नम्रता गुड़गांव में प्राईवेट कंपनी में जॉब करती है। नम्रता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर आईपीएस पति उससे मारपीट करता है। शादी के बाद से ही उसका ससुराल में उत्पीड़न शुरू हो गया था।
कई महिलाओं से संबंध का आरोप
एफआईआर के मुताबिक, नम्रता ने आईपीएस पति अमित निगम पर कई महिलाओं से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। इसकी जानकारी उसको अमित के लैपटॉप और मोबाइल से मिली। नम्रता ने रिपोर्ट में बताया कि 30 अप्रैल 2019 को आईपीएस पति ने उसको ससुराल में इतना पीटा की वह बेहोश तक हो गई।
ये भी पढ़े: बीजेपी को वोट दिया इसलिए पत्नी को फावड़े से काट दिया, मौत
इसके बाद अमित उसको कमरे में बंद करके चला गया था। होश आने के बाद नम्रता वहां से निकली और अपनी सहेली के पास पहुंच गई। नम्रता ने अमित पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
एसपी सिटी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि अमित निगम के खिलाफ उनकी पत्नी ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
