Friday - 5 January 2024 - 2:01 PM

IPL 2023 Auction : यूपी के इन 6 खिलाड़ियों पर बरसेगी दौलत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आईपीएल के अगला सीजन भारत में ही खेला जायेगा। इसको लेकर बीसीसीआई ने कमर कस ली है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन के लिए नीलामी में शामिल होने वाली खिलाडिय़ों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है।

मंगलवार यानी 13 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस साल के संस्करण से पहले 23 दिसंबर को होने वाली मिनी ऑक्शन को लेकर खिलाडिय़ों की लिस्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है। इसमें कुल 405 खिलाडिय़ों की किस्मत का फैसला होगा।

बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि 405 खिलाडिय़ों की नीलामी इस बार की जायेगी। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो 991 प्लेयरों ने नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराया था। इसके बाद शॉट लिस्ट किया गया है। इसके बाद अलग-अलग टीमों ने 36 अतिरिक्त खिलाडिय़ों का अनुरोध किया था।

इस तरह से लिस्ट में 405 खिलाडिय़ों की नई लिस्ट तैयार की गई है। बीसीसीआई की माने तो 273 भारतीय खिलाडिय़ों की इस बार नीलामी होगी।

इसमें यूपी के छह खिलाड़ी शामिल है जिनके मालामाल होने की पूरी संभावना है। वहीं 132 खिलाड़ी विदेशी हैं। इसके अलावा 4 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन्स से हैं। नीलामी के लिए चुने गए खिलाडिय़ोंमें 119 कैप्ड और 282 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।

यूपी के इन खिलाड़ियों पर बरसेगी पास पैसा

  • अटल बिहारी राय
  • प्रिंस यादव
  • पूर्णांक त्‍यागी
  • दिव्‍यांश जोशी
  • अक्षद्वीप नाथ
  • यशोवर्धन सिंह

https://twitter.com/IPL/status/1602625427398447104?s=20&t=nKKv1pKVjpeVk0xQpKFJ5w

 

  • कोलकाता नाइट राइडर्स को 11 खिलाड़ी खरीदने हैं और उनके पास सबसे कम 7.05 करोड़ रूपये ही बचे हैं
  • सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे अधिक 42.25 करोड़ रूपये हैं और उन्हें ही सबसे अधिक 13 खिलाड़ी भी खरीदने हैं
  • सनराइजर्स और राजस्थान रॉयल्स को सबसे अधिक चार-चार विदेशी खिलाड़ी खरीदने हैं
  • लखनऊ सुपर जॉयंट्स के पास 23.35 और मुंबई इंडियंस के पास 20.55 करोड़ रूपये शेष हैं
  • पंजाब किंग्स के पास दूसरे सबसे अधिक 32.2 करोड़ रूपये हैं और उन्हें कुल नौ खिलाड़ी खरीदने हैं
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com