Friday - 5 January 2024 - 1:31 PM

IPL 2021 Play Off की तस्वीर साफ, जानेें पूरा कार्यक्रम

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। लीग के मुकाबले खत्म हो गए है और प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ हो गई है

। दरअसल कल रात में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (84) और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (82) की जोरदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने यहां शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से पराजित कर दिया लेकिन वो प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही।

मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे हर हाल में हैदराबाद को 170 रन से हराना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मुंबई के नहीं पहुंचने का बड़ा फायदा कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला।

कल ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के की मदद से 84 रनों की तूफानी पारी खेली है। इस दौरान उसने 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

ये हैं आईपीएल के इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक

  • केएल राहुल vs दिल्ली कैपिटल्स- 14 गेंद (2018)
  • यूसुफ पठान vs सनराइजर्स हैदराबाद- 15 गेंद (2014)
  • सुनील नरेन vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 15 गेंद (2017)
  • सुरेश रैना vs पंजाब किंग्स- 16 गेंद (2014)
  • ईशान किशन vs सनराइजर्स हैदराबाद- 16 गेंद (2021)
  • क्रिस गेल vs पुणे वारियर्स इंडिया- 17 गेंद (2013)
  • हार्दिक पांड्या vs कोलकाता नाइट राइडर्स- 17 गेंद (2019)
  • किरोन पोलार्ड vs चेन्नई सुपर किंग्स- 17 गेंद (2021)
  • एडम गिलक्रिस्ट vs दिल्ली- 17 गेंद (2009)
  • क्रिस morris vs गुजरात लायंस- 17 गेंद (2016)

इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2021 सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में चोटी पर रही जबकि चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर रही है।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीसरे स्थान पर रही और केकेआर की टीम चौथे स्थान पर रही है। प्लेऑफ के पहले मुकाबले में दिल्ली की टक्कर चेन्नई सुपरकिंग्स से दस अक्टूबर को होगी।

बता दे कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है। इसके बाद टीम इंडिया टी-20 विश्व की तैयारियों में जुट जायेगी जो इसी महीने में यूएई में खेला जाना है।

ये होंगे प्लेऑफ के कार्यक्रम

  • पहला क्वॉलिफायर, 10 अक्टूबर (दुबई) – दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • एलिमिनेटर, 11 अक्टूबर (शारजाह)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  • दूसरा क्वॉलिफायर, 13 अक्टूबर (शारजाह) – एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वॉलिफायर में हारी टीम के बीच
  • फाइनल, 15 अक्टूबर (दुबई)- पहले क्वॉलिफायर की विजेता और दूसरे क्वॉलिफायर की विजेता टीम के बीच
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com