Sunday - 14 January 2024 - 12:52 AM

इस बैंक से मिलेगा ब्याजरहित लोन

न्यूज़ डेस्क

प्राइवेट सेक्टर के दुसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई (ICICI Bank) अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन की सुविधा देने जा रहा है। इसके तहत आप बैंक से एक निश्चित समय सीमा के लिए लोन ले सकते है और उस तय सीमा तक आपको कोई इंटरेस्ट नहीं देना पड़ेगा। इसके लिए आपको बैंक की कुछ शर्तों को मानना होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक इस तरह के लोन के लिए बैंक के कस्टमर्स को PayLater अकाउंट खुलवाना पड़ेगा जिसके बाद वो बिना किसी ब्याज के लोन ले सकते हैं। ये अकाउंट एक तरह का डिजिटल क्रेडिट प्रोडक्ट है, जो कि क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है, जहां आप पहले खर्च करते हैं और बाद में इसका भुगतान करते हैं।

इस सुविधा के तहत आपको बैंक से 30 दिन के लिए एक निश्चित राशि उधार में दी जाती है। इस राशि को आपको बाद में लौटाना होता है। बैंक इस PayLater सुविधा के तहत आपको 45 दिन के लिए इंटरेस्ट-फ्री लोन देता है।

इंटरनेट बैंकिंग, पॉकेट्स वॉलेट पर भी उपलब्ध

यह सुविधा ICICI Bank की इंटरनेट बैंकिंग, iMobile और पॉकेट्स वॉलेट पर भी उपलब्ध है। इस सुविधा के तहत ली गई रकम से आप न तो क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं और न ही फंड ट्रांसफर करने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इतनी रकम तक ले सकते है लोन

पे-लेटर अकाउंट के तहत आप पांच हजार से लेकर 25 हजार तक की रकम ले सकते हैं। हालांकि, आपको कितनी रकम मिलती है, यह इस पर निर्भर करेगा कि बैंक के हिसाब से आप कितनी रकम के लिए योग्य हैं। आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

डेडलाइन का बाद पड़ेगा लेट पेमेंट चार्ज

लोन के तहत ली गई राशि अगर आप डेडलाइन तक अपना नहीं भरते, तो आपको बैंक द्वारा लेट पेमेंट चार्जेस देने होंगे। ये चार्ज आपको तब तक देना होगा जब तक आप ने अपना बकाया क्ल‍ियर नहीं कर लेते हैं।

ये भी पढ़े : मोदी की चेतवानी के बाद भी नहीं सुधर रहे सांसद, मॉब-लिंचिंग पर दिया ये बयान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com