Sunday - 7 January 2024 - 12:53 PM

कोरोना प्रतिबंधों को कम या खत्म करने का निर्देश

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के मामलों में गिरावट आने के बाद केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड नियमों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को भेजे पत्र में कहा है कि कोविड-19 के मद्देनज़र लगाये गए प्रतिबंधों की समीक्षा करें और या तो उनमें संशोधन करें और अगर ज़रूरत न हो तो उन्हें खत्म कर दें.

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि राज्य कोरोना संक्रमण के प्रसार की निगरानी जारी रखें. टेस्ट, ट्रैक-ट्रीट, टीकाकरण और कोविड के उचित व्यवहार का पालन जारी रखें. उन्होंने बताया कि भारत में महामारी के मामले लगातार घट रहे हैं. बुधवार को 30 हज़ार 615 नये मामले सामने आये हैं.

कोरोना महामारी की वजह से बुधवार को 514 मरीजों की जान गई है. इस महामारी की वजह से अब तक पांच लाख नौ हज़ार 872 लोगों की जन गई है. राहत की बात यह है कि दैनिक मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

यह भी पढ़ें : …जब किडनी डोनर को अस्पताल ने दिया भारी भरकम बिल

यह भी पढ़ें : प्रयागराज के संगम में उतरेंगे सी प्लेन, हवा में चलेंगी बसें

यह भी पढ़ें : दहेज लोभी दूल्हा को दुल्हन ने चखाया ऐसा मज़ा कि…

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com