Sunday - 7 January 2024 - 6:13 AM

भारत-पाक परमाणु युद्ध हुआ तो…

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई महीनों से तनाव बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा बार-बार परमाणु युद्ध की धमकी दी जा रही है। इस बीच हुए एक शोध में यह आकलन लगाया गया है कि भविष्य के युद्ध से दुनियाभर में कितनी तबाही मच सकती है।

इस शोध के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होने की भविष्यवाणी सच साबित हो जाती है तो पांच करोड़ से 12.5 करोड़ लोगों की मौत एक सप्ताह के अंदर ही हो जाएगी।

नए शोध के अनुसार, यह संख्या द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान छह साल में मारे गए कुल लोगों से भी ज्यादा होगी। आज भारत और पाकिस्तान के पास लगभग 150-150 परमाणु हथियार हैं और 2025 तक यह संख्या 200 से भी ज्यादा होगी।

बता दें कि अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर एंड रटगर्स के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए शोध में भविष्य के युद्ध से दुनियाभर में होने वाली तबाही के विषय में बताया गया है।

साइंस एडवांस जर्नल में प्रकाशित शोध रिपोर्ट लेखन की अगुआई करने वाले सीयू बोल्डर्स के ब्रायन टून ने कहा, ”यह काल्पनिक तस्वीर बहुत विकट है। इस स्तर पर युद्ध से सिर्फ स्थानीय स्तर पर ही लाखों लोगों की मौत नहीं होगी।”

शोधकर्ताओं ने कहा, ”उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान इस शोध रिपोर्ट पर ध्यान देंगे। लेकिन आम तौर पर हमें चिंता है कि अमेरिकियों को परमाणु युद्ध के परिणामों की जानकारी नहीं है।”

इससे समूचा पृथ्वी ग्रह अप्रत्याशित ठंड में जकड़ सकता है, और संभव है कि इतना कम तापमान अंतिम हिम युग के बाद से ना दर्ज हुआ हो।

लेबोरेटरी ऑफ एटमोस्फेरिक एंड स्पेस फिजिक्स में एक प्रोफेसर टून ने कहा, ”भारत-पाकिस्तान युद्ध से दुनिया में औसत मृत्यु दर दोगुनी हो सकती है।”

उन्होंने कहा, ”यह ऐसा युद्ध हो सकता है, जिसका अभी तक कोई उदाहरण नहीं मिला हो।”

टून मानते हैं कि ऐसे हथियार भी बहुत बड़ा खतरा हैं, जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा परिदृश्य में कम आंका जा रहा है। टून ने कहा, ”वे अपने हथियार तेजी से बना रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”वहां बड़ी आबादी रहती है, जिस पर इन हथियारों की वजह से बड़ा खतरा मंडरा रहा है, और जब उनके बीच कश्मीर की अनसुलझी समस्या है।”

यह भी पढ़ें : क्या भाजपा से जुड़े हैं PMC बैंक घोटाला के तार

यह भी पढ़ें : मंदी की मार: आखिर स्ट्रीट फूड से क्यों कलटी काट रहे ग्राहक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com