Friday - 5 January 2024 - 4:43 PM

अब थर्ड एसी कोच में भी मिलेंगी ये सुविधाएं

जुबिली न्यूज़ डेस्क

इंडियन रेलवे ने थर्ड एसी में सफर करने वाले लोगों के लिए एतिहासिक बदलाव करने जा रहा है। जी हां अब थर्ड एसी में आपको इकॉनमी क्लास जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसे रेल मंत्रालय द्वारा दुनिया का सबसे सस्ता और बेहतरीन बदलाव बताया जा रहा है।

इसके स्ट्रक्चर की तस्वीरें सामने आ गई हैं जिसे देख कर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि थर्ड एसी में आपका सफ़र कितना सुहाना होने वाला है। दरअसल थ्री-टायर एसी कोच के नए डिजाइन में कई नई सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। साथ ही इसमें 72 की जगह 83 बर्थ मौजूद होंगी।

इसे लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच को आगामी परीक्षण के लिए रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला से अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ भेजा गया है। इन कोचों को कल्पना आरसीएफ ने तैयार किया है। साथ ही इसके डिजाईन पर अक्टूबर 2020 से काम चल रहा था।

इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 38 सेकंड के वीडियो को शेयर करते हुए दी है। साथ ही इसकी कुछ दिलचस्प विशेषताओं को भी बताया है। पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा, ‘पंजाब के कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री में निर्मित इनोवेटिव एसी 3 टियर इकॉनमी क्लास कोच में कई सुविधाएं है।’

 

इनकी डिजाइन में कई बदलाव किया गया है। साथ ही दिव्यांगों के हिसाब से शौचालय का दरवाजा तैयार किया गया है। पहले की तुलना में अब हर बर्थ पर एसी डक्ट लगा रहेगा, जहां से ठंडी हवा आती है। इसके साथ ही हर बर्थ पर प्राइवेट लाइट लगाई गई हैं इससे यात्री अब आराम से पढ़ सकते हैं और मोबाइल चार्जिंग प्वांइट भी प्रत्येक बर्थ पर दी गई है।

वहीं, नई कोच में नई डिजाइन की सीढ़ियां भी लगाई गई हैं, जोकि पहले से काफी बढ़िया दिखाई देती हैं। मिडल और अपर बर्थ के बीच में हेडरूम की भी ज्यादा जगह दी गई है। आरसीएफ वर्तमान और अगले वित्त वर्ष के दौरान 248 ऐसे कोचों को बनाने की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़े : हांगकांग के लोगों के लिए वतन छोड़ पाना आसान होगा ?

ये भी पढ़े : राहुल का तंज, कहा- चीन के सामने नरेन्द्र मोदी ने मत्था टेक दिया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com