Saturday - 6 January 2024 - 3:57 PM

Ind vs WI 2nd ODI : विराट समेत चोटी के तीन बल्लेबाज ढेर

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वन डे मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसके तीन टॉॅप ऑडर के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और पंत आउट हो गए है।

भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर पंत को मौका दिया है। हालांकि पंत कुछ खास कमाल नहीं कर सके और केवल 18 रन का योगदान दे सके जबकि कप्तान रोहित शर्मा भी पूरी तरह से नाकाम रहे और केवल 5 रन बनाकर चलते बने।
समाचार लिखे जाने तक भारत ने 26.3 ओवर में तीन विकेट पर 103 रन बना लिए है। उस समय सूर्य कुमार यादव और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद है और भारत के पास अब भी सात विकेट हाथ में है।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और केवल 18 रन ही बना सके। इस मुकाबले में पोलार्ड चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह टीम की कमान निकोलस पूरन टीम की कमान संभाली है जबकि ओडियन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टीम में ईशान किशन की जगह केएल राहुल को टीम में वापसी कर रहे हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडिन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच

भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को छह विकेट से जीतकर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्जा करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com