Tuesday - 9 January 2024 - 2:36 PM

India vs SA : शमी का ‘पंच’, सेंचुरियन TEST में भारत मजबूत

जुबिली स्पेशल डस्क

सेंचुरियन। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (44 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बल पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में 197 रन रोक कर 130 अहम बढ़त हासिल कर ली है।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 16 रन बना लिए है। इस तरह से भारत के पास अब कुल 146 रन की अहम बढ़त हो गई है। मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय लोकेश राहुल पांच और नाईट वॉचमैन शार्दुल ठाकुर चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पूर्व भारत की टीम पहली पारी 327 रन पर ढेर हो गई। भारत ने सुबह तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पूरी टीम एनगिदी ने घातक गेंदबाजी के आगे 24 ओवर में 71 रन जोडक़र छह विकेट गवां दिए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिदी छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। भारत की तरफ से राहुल ने 16 चौकों और एक छक्के के सहारे 260 गेंदों में 123 रन बड़ी पारी खेली जबकि एनगिदी ने रहाणे को अपना शिकार बनाया।

रहाणे आज केवल आठ रन ही जोड़ सके और नौ चौकों की मदद से 102 गेंदों पर 48 रन पर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 327 रन सिमट गई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीकी की टीम भी भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने असहज नजर आई और उसके 32 रन पर चार विकेट गंवा दिए।

इसके बाद तेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक ने पांचवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर टीम को दोबारा पटरी ला दिया लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार अटैक कर शानदार वापसी की। शमी के पांच विकेट के अलावा बुमराह और रहकर ने दो-दो विकेट लिए जबकि सिराज को एक विकेट मिला।

स्कोरबोर्ड भारत पहली पारी
लोकेश राहुल का डी कॉक बो रबादा 123
मयंक अग्रवाल पगबाधा बो एनगिदी 60
चेतेश्वर पुजारा का पीटरसन बो एनगिदी 00
विराट कोहली का मुल्डर बो एनगिदी 35
अजिंक्या रहाणे का डी कॉक बो एनगिदी 48
ऋषभ पंत का वान डेर डुसेन बो एनगिदी 08
रविचंद्रन अश्विन का महाराज बो रबादा 04
शार्दुल ठाकुर का डी कॉक बो रबादा 04
मोहम्मद शमी का डी कॉक बो एनगिदी 08
जसप्रीत बुमराह का मुल्डर बो जेन्सेन 14
मोहम्मद सिराज अविजित 04
अतिरिक्त: 19
कुल: 105.3 ओवर में 10 विकेट पर 327
विकेट पतन: 1-117, 2-117, 3-199, 4-278, 5-291, 6-296, 7-296, 8-304, 9-308, 10-327
गेंदबाजी:
कैगिसो रबादा  26-5-72-3
लुंगी एनगिदी 24-5-71-6
मार्को जेन्सेन 18.3-4-69-1
वियान मुल्डर 9-4-49-0
केशव महराज 18-2-58-0

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com