Tuesday - 16 January 2024 - 10:21 PM

100 करोड़ वैक्सीनेशन के भारत बेहद करीब

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोरोना संक्रमण ने दुनिया के करीब 22 करोड़ लोगों को संक्रमित किया और करीब 46 लाख लोगों की जान चली गई। कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर के मुकाबले ज्यादा खतरनाक थी। अब जब दूसरी लहर अपने अंतिम चरण में है तब तीसरी लहर की दस्तक सुनाई देने लगी है।

तीसरी लहर से अपने-अपने नागरिकों को बचाने के लिए दुनिया के तमाम देश वैक्सीनेशन पर काफी जोर दे रहे हैं. भारत में भी बड़े जोर-शोर से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में करोड़ों लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली हैं।

कोरोना से लड़ाई में सबसे अहम हथियार वैक्सीन है। भारत सरकार की माने तो देश में वैक्सीनेशन तेजी से हो रहा है। हर दिन लाखों लोगों को कोरोना का टीका लग रहा है।

यह भी पढ़ें : महंगाई की मार : CNG-PNG फिर हुई महंगी, 8 महीने में 5 बार बढ़े दाम

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री ने कहा-पेट्रोल-डीजल के कर के पैसे से लोगों को दी जा रही है फ्री वैक्सीन

उधर वैक्सीन की खुराक को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्र ने बड़ी जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 100 करोड़ या एक अरब वैक्सीन खुराक देने का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के जुड़े सूत्र की माने तो अगले हफ्ते तक 100 करोड़ वैक्सीनेशन के लक्ष्य भारत छू सकता है। इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं100 करोड़ खुराक पूरी होने पर कोविड-19 योद्धाओं को सम्मानित करने को लेकर विचार चल रहा है।

स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था। कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव के बाद जातीय जनगणना पर नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय इसको लेकर बड़ी घोषणा कर सकता है। भारत में इस महीने कोरोना वैक्सीन की कुल क्षमता बढ़ाने जा रहा है। माना जा रहा है कि बढक़र 28 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 15,823 नए मामले सामने आए और इस संक्रमण से 226 लोगों की मौत हो गई।

बीते 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा सक्रिय मामले घटे हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले 2,07,653 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है। इस दौरान 15,823 नए केस मिले हैं और 226 और मरीजों की जान भी गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com