Thursday - 11 January 2024 - 7:33 PM

आज फिर गूंजेगा सचिन-सचिन-सचिन का नारा

स्पेशल डेस्क

मुम्बई। मुम्बई में एक बार फिर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जलवा देखने को मिलेगा। संन्यास के बाद रिकॉर्ड पुरुष सचिन एक बार फिर वानखेड़े स्टेडियम पर शनिवार को अपना करिश्माई खेल खेलते नजर आयेंगे। दरअसल अनअकेडमी रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया लिजेंड्स की टक्कर ब्रायन लारा की विंडीज लिजेंड्स होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा।

यह भी पढ़े :  क्रिकेट पर न पड़ जाए कोरोना का कहर !

सचिन के लिए यह बेहद खास पल होगा क्योंकि 14 नवंबर, 2013 के बाद पहली बार सचिन अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे। यह मुकाबला रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि भारत में सड़क हादस बहुत ज्यादा होता है। जानकारी के मुताबिक भारत में सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की मौत हो जाती है।

यह भी पढ़े : WOMEN’S T20 WORLD CUP : फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर

https://twitter.com/RSWorldSeries/status/1230358074222755840?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1230358074222755840&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fsports%2Fstory%2Fsachin-tendulkar-india-legends-lara-windies-legends-wankhede-road-safety-world-series-tspo-1-1169847.html

रोचक बात यह है कि सचिन तेंदुलकर उसी टीम के खिलाफ पर दोबारा उतरेंगे जिस टीम के खिलाफ उन्होंने करियर का आखिरी मुकाबला खेला था। गौरतलब हो कि सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था। ऐसे में इस मुकाबले को लेकर मुम्बई में अच्छा-खासा उत्साह है।

यह भी पढ़े : मशहूर पॉर्न स्टार को कौन करता है पर्सनल मैसेज व वीडियो

https://twitter.com/RSWorldSeries/status/1230478990160232448?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1230478990160232448&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fsports%2Fstory%2Fsachin-tendulkar-india-legends-lara-windies-legends-wankhede-road-safety-world-series-tspo-1-1169847.html

सचिन बनाम लारा की इस रोचक जंग को देखने के लिए क्रिकेट फैंस भी काफी रोमांचित है। स्टेडियम में एक बार फिर सचिन-सचिन-सचिन के नारे भी लगने की उम्मीद है। दोनों टीमों ने शुक्रवार को जमकर पसीना बहाया है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को सीसीआई में कड़ा अभ्यास किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com