Sunday - 7 January 2024 - 2:43 AM

विराट सेना की गुरु बनने को तैयार हैं ये दिग्‍गज

न्‍यूज डेस्‍क

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के चयन के लिए छह नामों की चयन कर लिया गया है। कपिल देव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने इन नामों को तय किया है।

क्रिकेट सलाहकार समिति में टीम इंडिया को अपने नेतृत्व में पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल दे के अलावा अंशुमन गायकवाड़ और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी हैं।

टीम इंडिया के कोच बनने की रेस में वर्तमान कोच रवि शास्त्री के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी, पूर्व वेस्ट इंडीज ऑलराउंडर और अफगानिस्तान के पूर्व कोच फिल साइमंस, टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत और टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह का नाम इसमें शामिल है।

16 अगस्त से शुरू होने वाली इस इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए चुने गए इन उम्मीदवारों को सीएसी के समक्ष अपनी प्रेजेंटेशन पेश करनी होगी। सीएसी टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए इंटरव्यू के बाद सप्ताह के अंत तक या अगले सप्ताह तक अंतिम निर्णय लेगी।

इन दिनों टीम के साथ वेस्ट इंडीज दौरे पर गए मुख्य कोच रवि शास्त्री का इस पद पर कार्यकाल समाप्त हो चुका है और विंडीज दौरे के मद्देनजर उनके कार्यकाल को 45 दिन का विस्तार दिया गया है।

टॉम मूडी 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी टीम इंडिया का कोच बनने की रेस में काफी आगे हैं। टॉम मूडी ने 8 टेस्ट में 456 रन और 76 वनडे में 1211 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो और वनडे में 52 विकेट भी लिए हैं।

2001 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन एंड कोच के अध्यक्ष बने। इसके बाद मूडी वोर्सेस्टरशायर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने। साल 2005 में भी वे भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की होड़ में थे, लेकिन इसी बीच उन्हें मई में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को कोच चुन लिया गया

इस दौरान उन्होंने बेहद कम समय में गहरी छाप छोड़ते हुए टीम को अप्रैल 2007 के फाइनल में पहुंचाया। उसके अगले ही महीने उन्होंने श्रीलंकाई टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया और वापस घर लौटकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को कोचिंग देने लगे। उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब को भी कोचिंग दी।

इसके बाद मार्च 2010 में उन्होंने घोषणा कर दी कि उन्हें नया अनुबंध नहीं चाहिए। दिसंबर 2012 में मूडी को आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का कोच बनाया गया। 2013 से 2019 के बीच टीम पांच बार क्वालीफायर राउंड में पहुंची और 2016 में खिताब भी अपने नाम किया।

टॉम को 2014 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में इंटरनेशनल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर नियुक्त किया गया। 2018 में उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के 2018 के सीजन में मुल्तान सुल्तान का मुख्य कोच बनाया गया। जून 2019 में मूडी को कनाडा टी-20 लीग की टीम मॉन्ट्रियल टाइगर्स का कोच बनाया गया।

माइक हेसन

बहुत कम लोग जानते हैं कि माइक हेसन ने 22 साल की उम्र में कोचिंग शुरू कर दी थी। न्यूजीलैंड के डुनेडिन में पैदा हुए हेसन ने करीब 15 साल तक ओटागो क्रिकेट के लिए काम किया। इस दौरान उन्होंने मैच जीतने के लिए तरसती रही ओटागो टीम का 20 साल का सूखा खत्म कराते हुए उसे खिताब दिलाया।

इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप में केन्या के खराब प्रदर्शन के बाद वे केन्या के कोच बनाए गए। हालांकि उन्होंने मई 2012 में इस्तीफा दे दिया और जुलाई 2012 में जॉन राइट की जगह न्यूजीलैंड के कोच बने। माइक हेसन करीब 6 साल तक न्यूजीलैंड टीम के कोच रहे। उन्होंने 2018 में अपने पद से इस्तीफा दिया था।

इस साल उन्हें आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का कोच बनाया गया। हेसन को न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास का सबसे कामयाब कोच माना जाता है। टीम को 2015 के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने का श्रेय भी उन्हें जाता है। हेसन ने तब तत्कालीन कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को पूरी आजादी दी हुई थी और इस दौरान हेसन के आक्रामक रवैये की सभी ने प्रशंसा की थी, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड का खेल बिल्कुल बदल गया था।

यहां तक कि मौजूदा कप्तान केन विलियमसन ने भी मैकुलम के बाद कप्तानी संभालते वक्त हेसन की तारीफ की थी। हेसन आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब में लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी जैसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं।

रॉबिन सिंह

रॉबिन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम में बाएं हाथ के बल्‍लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेसर गेंदबाज रहे.  उन्‍होंने भारत के लिए एक टेस्‍ट और 136 वनडे मैच खेले। रॉबिन सिंह ने 1989 में डेब्‍यू किया था और 2001 में संन्‍यास ले लिया था।

उनकी पहचान फिनिशर और उपयोगी ऑलराउंडर के रूप में होती थी। उनका जन्‍म त्रिनिडाड में हुआ था और यहां का उनके पास पासपोर्ट भी था। मगर इंडिया के लिए खेलने के लिए उन्‍होंने त्रिनिडाड का पासपोर्ट छोड़ दिया था। उन्‍होंने 136 वनडे में 2336 रन बनाए और 69 विकेट लिए।

लालचंद राजपूत

जिस भारतीय टीम ने युवा महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2007 में आईसीसी का पहला टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, लालचंद राजपूत उस टीम के मैनेजर थे। लालचंद राजपूत ने जिम्बाब्वे और अफगानिस्‍तान जैसी अंतरराष्ट्रीय टीम को कोचिंग दी है। राजपूत नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरू से सर्टिफाइड लेवल तीन कोच हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत पिछले साल ही जिम्बाब्वे टीम के कोच बने।

हालांकि राजनीतिक दखलअंदाजी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जिम्बाब्वे बोर्ड को निलंबित कर दिया है। मौजूदा समय में जारी कनाडा ग्लोबल टी20 लीग में विनिपेग हॉक्स के भी कोच लालचंद राजपूत ही हैं। लालचंद राजपूत ने भारत के लिए 2 टेस्ट में 105 रन और 4 वनडे में 9 रन बनाए हैं।

रवि शास्‍त्री

रवि शास्‍त्री भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे खिलाड़ी रहे, जो सुर्खियों से कभी दूर नहीं रहे। बतौर क्रिकेटर खेल को अलविदा कहने के बाद रवि शास्‍त्री ने 1995 में मुंबई में वर्ल्ड मास्टर्स टूर्नामेंट से टीवी कमेंटेटर के तौर पर नई पारी शुरू की। हालांकि शास्‍त्री को नई पहचान तब मिली जब उन्होंने और सुनील गावस्कर ने ईएसपीएन-स्टार स्पोर्ट्स के साथ अप्रैल 2008 में लंबे समय से चला आ रहा कमेंटरी का अनुबंध खत्म कर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए बीसीसीआई से अनुबंध कर लिया।

2007 में उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए अस्‍थायी तौर पर टीम इंडिया का कोच चुना गया। जुलाई 2017 में शास्‍त्री को क्रिकेट सलाहकार समिति ने भारतीय टीम का हेड कोच चुना। इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज शामिल थे। कांट्रेक्ट के अनुसार, रवि शास्‍त्री को इस काम के लिए हर साल 8 करोड़ रुपये देना तय हुआ, जो उनसे पहले टीम के कोच रहे अनिल कुंबले से 1.5 करोड़ रुपये ज्यादा थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com