Sunday - 7 January 2024 - 2:41 AM

IND vs WI 1st T20 : जानिए क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस साढ़े 6 बजे होगा…भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जहां अलग-अलग चैनलों पर आपको अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। ये भारतीय टीम का शॉर्ट फॉर्मेट का घरेलू इंटरनेशनल क्रिकेट मैच है तो आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव देख सकते हैं …

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बुधवार को खेला जायेगा। वेस्टइंडीज की टीम टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करती रही है।

हालांकि टी-20 विश्व कप वेस्टइंडीज का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है। भारत के खिलाफ वन डे सीरीज में हारने वाली वेस्टइंडीज की टीम टी-20 में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। भारतीय टीम अपनी जमीन पर बेहतर प्रदर्शन करने का दम-खम रखती है।

भारत की टीम में केएल राहुल बाहर है। ऐसे में ईशान किशन या ऋ तुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है। हालांकि बड़ा सवाल है कि केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा के साथ दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा। वहीं तीन नम्बर विराट कोहली और चौथे क्रम पर ऋषभ पंत की जगह तय है। पांचवे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव होने चाहिए।

गेंदबाजी के तौर पर चहल को मौका दिया जा सकता है अगर चहल नहीं खेलते हैं तो रवि बिशनोई को अंतिम 11 में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।

संभावित प्लेइंग-11-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा/वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज/हर्षल पटेल, कुलदीप यादव

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, डेरेन ब्रावो, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, फैबियन एलेन, ओडियन स्मिथ/शेल्डन कॉट्रेल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com