Sunday - 7 January 2024 - 2:44 AM

IND vs SA :पहले T20 में ये हो सकती है प्लेइंग XI

  •  केएल राहुल के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत कप्तानी करने जा रहे हैं

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाना है। देश की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जायेगा।

टीम इंडिया ने लगातार 12 टी-20 मैच जीते हैं लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम नेभी पिछले चार मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

सीरीज की शुरुआत से पहले भारत को तगड़ा झटका जब कप्तान केएल राहुल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए। केएल राहुल की जगह अब पंत को टीम की कमान सौंपी गई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वेन डर डुसेन, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनरिक नोर्किया

भारत-अफ्रीका टी-20 सीरीज़

  • पहला टी-20 – 9 जून, दिल्ली
  • दूसरा टी-20- 12 जून, कटक
  • तीसरा टी-20- 14 जून, विशाखापट्टनम
  • चौथा टी-20- 17 जून, राजकोट
  • पांचवां टी-20- 19 जून, बेंगलुरु

पहले टी-20 को लेकर कहा जा रहा है कि विराट की जगह श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ नम्बर तीन पर उतारे जा सकते हैं। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होगा। इस वजह से ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है और टी-20 विश्व कप की तैयारी से जोडक़र देखा जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कई खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल है।

उनमें हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक दो नया नाम है। उमरान मलिक आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से लोगों को हतप्रभ कर दिया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com