Sunday - 7 January 2024 - 12:18 AM

IND vs PAK : कुछ ऐसे पलटा पूरा मैच, देखती रह गई PAK टीम, भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

जुबिली स्पेशल डेस्क 

विश्व कप में भारत ने एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत की हैट्रिक लगा डाली है।

शनिवार को खेले गए मुकाबले में एक बार फिर भारतीय टीम ने विश्व कप में अपने रिकॉर्ड को कायम रखते हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है।

मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 31वें ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार आठवीं जीत रही। इस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

इस मैच में पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्ला शफीक को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

पिछले मैच मे ंशतक लगाने वाला ये खिलाड़ी सिराज की गेंद को समझ नहीं पाया और बोल्र्ड हो गया।मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 82 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को मैच में लाने की जरूर कोशिश की लेकिन वो काफी नहीं थी। पाकिस्तान की पूरी टीम 191 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

एक वक्त पाक टीम 29.3 ओवर्स में दो विकेट पर 155 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद एकाएक मैच का पूरा नक्शा बदल गया। सबसे पहले सिराज ने कप्तान बाबर को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. बाबर ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे।

इसके बाद सऊद शकील (6) भी कुलदीप यादव का शिकार बने। विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और पाकिस्तान का स्कोर देखते ही देखते पांच विकेट पर 166 रन हो चुका था। बाकी काम बुमराह ने कर दिया और बुमराह ने एक बेहतरीन ऑफ कटर पर मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया।

रिजवान ने 69 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में गिल का विकेट जरूर खो दिया लेकिन दूसरी तरफ से रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाले रखा।रोहित ने पहले विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इसके बाद श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com