Sunday - 14 January 2024 - 8:22 PM

IND vs ENG : नाटिंघम TEST जीतना है तो बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी इनिंग में एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं। टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 157 रनों की दरकार है और टीम के हाथ में 9 विकेट हैं…जो रूट 109 रनों की शानदार पारी खेलकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने …

जुबिली स्पेशल डेस्क

नाटिंघम। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (64 रन पर पांच विकेट ) की घातक गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 303 रन समेट दिया है।

भारत को इस टेस्ट को जीतने के लिए 209 रन बनाने होंगे। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट पर पर 52 रन बना लिए है। भारत को एकमात्र झटका चौथे दिन केएल राहुल के रूप में लगा और उन्होंने 26 रनक योगदान दिया है।

उनका विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला। ऐसे में भारतीय टीम को मैच के पांचवें दिन 157 रन की जरूरत है। ऐसे में अगर पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजी चल पड़ी तो भारत इंग्लैंड में पहला टेस्ट जीत सकता है।

 

ये भी पढ़े : जब लगातार काम करने के बाद थकावट ना हो…समझ लेना सफलता का नया इतिहास रचने वाला हैं

ये भी पढ़े :  Olympics : नीरज ने रचा इतिहास, देश को पहली बार एथलेटिक्स में मेडल

इससे पूर्व इंग्लैंड की दूसरी पारी 303 रन पर समाप्त हो गई। हालांकि इंग्लैंड की तरफ से े कप्तान जो रुट (109) रन की जोरदार पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों के नाकाम होने से इंग्लैंड बड़ा लक्ष्य नहीं रख सका है। भारत को पहली पारी में 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी।

ये भी पढ़े : Olympics Live: बजरंग ने जीता कुश्ती में कांस्य

चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर मैदान में मौजूद है। पांचवें दिन का पहला सत्र काफी अहम माना जा रहा है। अगर भारत ने पहले सत्र में मजबूती के साथ बल्लेबाजी की तो ये लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com