Sunday - 7 January 2024 - 1:48 AM

बजट से पहले किन शेयरों में कमाई का मौका, पा सकते हैं तगड़ा रिटर्न

जुबिली न्यूज डेस्क

घरेलू स्तर पर देखें तो नवंबर को छोड़कर उससे पहले भारत में ही महंगाई आसमान छू रही थी और आरबीआई को इससे निपटने के लिए लगातार 5 बार रेपो रेट बढ़ानी पड़ी. किसी तरह से नवंबर में खुदरा महंगाई आरबीआई के संतोषजनक दायरे 2-6 फीसदी के भीतर आ सकी.

दुनियाभर के बाजार सहमे हुए हैं. भारतीय मार्केट किसी तरह इस माहौल में भी आगे बढ़ रहे हैं लेकिन जो गति 2020 और 2021 में देखने को मिली थी वैसा इस साल कुछ नहीं दिखा. ऐसे में भारत का यूनियन बाजार को अगले साल काफी हद तक दिशा प्रदान करने में मदद कर सकता है. निवेशकों की नजर भी केंद्रीय बजट पर होगी. बजट में जिस क्षेत्र को सरकार से जितना समर्थन मिलेगा उससे जुड़े शेयरों में आपको उछाल देखने को मिल सकता है. हम आपको बताएंगे कि इस यूनियन बजट के मद्देनजर आपको किस सेक्टर के शेयरों पर नजर रखनी चाहिए.

रेलवे, लॉजिस्टिक्स के शेयरों में तेजी 

जानकारों का मानना है कि इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स और रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर बड़े ऐलान होंगे. निवेशक इन क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों में पैसे लगाकर फायदा उठा सकते हैं. साथ ही रेलवे और विनिवेश की संभावना वाली कंपनियों पर भी निवेशकों को नजर रखनी चाहिए. इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर सरकार का काफी जोर पर है. इसमें सड़क निर्माण एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. रोड सेक्टर के लिए सरकार बजट में 30 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. इसके अलावा वेयरहाउसिंग, कार्गो और शिपिंग कंपनियों में भी निवेश का अच्छा मौका दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-UP के इस गेंदबाज ने फिर से बरपाया कहर

किन कंपनियों में हो सकता है विनिवेश

सरकार इस बार के बजट भाषण में आईडीबीआई बैंक, सीसीआई, बीईएमएल, एससीआई, एनएमडीसी, और हिन्दुस्तान जिंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा कर सकती है. निवेशकों को विनिवेश की संभावना वाले सरकारी बैंकों पर भी नजर रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-राजोरी में गोलीबारी में दो स्थानीय नागरिकों की मौत, विरोध-प्रदर्शन जारी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com