
जुबिली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार की मंत्री इमरती देवी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी बॉलीवुड गाने ‘मुझको राणा जी माफ करना’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। मंत्री का ये डांस वीडियो फेसबुक, ट्विटर पर वायरल हो रहा है।
वहीं मंत्री के डांस वीडियो पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इमरती देवी का बचाव करते हुए कहा कि किसी के डांस करने में क्या गलत है। बताया जा रहा है कि मंत्री इमरती देवी एक पारिवारिक शादी समारोह में गईं थीं जहां उन्होंने ये डांस किया।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इमरती देवी जब डांस फ्लोर के पास पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने उनसे डांस करने का आग्रह किया जिसे इमरती देवी ने स्वीकार कर लिया और डांस करने लगीं। इस दौरान एक और महिला ने भी उनके साथ डांस किया। इस दौरान एक शख्स ने वहां इमरती देवी के डांस के दौरान नोट भी उड़ाए।
यह भी पढ़ें : सूडान के गैंस टैंकर में विस्फोट की वजह से 18 भारतीयों की मौत
यह भी पढ़ें : यूपी : पुलिस सेवा केंद्र में मिली युवती की लाश, रेप की आशंका
यह भी पढ़ें : तो कांग्रेस नहीं बीजेपी सरकार का समर्थन करेगी शिवसेना
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
