जुबिली न्यूज डेेस्क
असम के मुख्यमंत्री के एक बयान से सूबे की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पदभार संभालने के बाद राज्य में हुए कई मुठभेड़ों को सही ठहराते हुए कहा कि अपराधी अगर भागने की कोशिश करते हैं या गोलीबारी करने के लिए पुलिस से हथियार छीनते हैं तो उन्हें मुठभेड़ में मार गिराने का पैटर्न होना चाहिए।

असम में हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे करीब एक दर्जन संदिग्ध उग्रवादियों और अपराधियों को हालिया समय में मुठभेड़ में मार गिराया गया है। राज्य में मुठभेड़ की बढ़ती संख्या को लेकर सवाल उठ रहा है। विपक्षी दल इसको लेकर सरकार पर हमलावर हैं।
यह भी पढ़ें : अब लेजर डिवाइस करेगी कोरोना वायरस का खात्मा!
मुख्यमंत्री सरमा ने सोमवार को असम के सभी थाने के प्रभारियों के साथ पहली आमने-सामने की बैठक में कहा, ‘अगर कोई अपराधी सर्विस बंदूक छीनकर भागने का प्रयास करता है और अगर वह बलात्कारी है तो कानून ऐसे लोगों के पैर में गोली मारने की इजाजत देता है, न कि छाती में।’
उन्होंने यह भी कहा, ‘जब कोई मुझसे पूछता है कि क्या राज्य में मुठभेड़ का पैटर्न बन गया है तो मैंने कहा कि अगर अपराधी पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करता है तो (मुठभेड़) पैटर्न होना चाहिए।’
यह भी पढ़ें : बिहार की राजनीति में काफी अहम है आज का दिन, जानिए क्यों
यह भी पढ़ें : भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, कहा-ये नफरत हिंदुत्व…
यह भी पढ़ें : बंगाल में फिर शुरु हुआ खूनी खेल !

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि अपराधी या आरोपी पहले गोली चलाते हैं या भागने का प्रयास करते हैं तो कानून में पुलिस को गोली चलाने की अनुमति है।
सरमा ने कहा कि सामान्य प्रक्रिया में आरोपी पर आरोपपत्र दायर किया जाएगा और उसे दंड दिलाया जाएगा लेकिन अगर कोई भागने का प्रयास करता है तो कतई बर्दाश्त नहीं करने का रुख अपनाएंगे।
मालूम हो असम में मई के बाद करीब 12 संदिग्ध उग्रवादी और अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं, क्योंकि कथित तौर पर उन्होंने हिरासत से भागने का प्रयास किया। इसके अलावा बलात्कार के आरोपियों और पशु तस्करों सहित कई अन्य मुठभेड़ में जख्मी हुए हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी : रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 13 जिलों में छापेमारी
यह भी पढ़ें : अब संसद के बाहर किसान खोलेंगे मोर्चा!
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
