Saturday - 6 January 2024 - 4:40 AM

ICC विश्व कप सेमीफ़ाइनल शेड्यूल जारी, भारत को क्या रहना होगा ALERT

 

जुबिली स्पेशल डेस्क

विश्व कप क्रिकेट अब समाप्त होने की कगार पर है। दरअसल कल रात भारत ने नीदरलैंड को पराजित कर दिया और इसके साथ ही लीग मैचों का समापन हो गया है और अब सेमीफाइनल मुकाबले की तैयारी है। इस पूरे टूर्नामेंंट में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।

उसने अपने सभी यानी नौ लीग मैचों में जीत दर्ज करते हुए टॉप पर रही है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर रही जबकि कीवियों ने किसी तरह से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया क्योंकि उसे अफगानिस्तान से कड़ी टक्कर मिल रही थी।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

भारत की टीम को अब सेमीफाइनल में कीवियों से मुकाबला करना होगा। ये मुकाबला मुंबई में 15 नवंबर को खेला जायेगा। भारतीय टीम को संभल कर खेलना होगा क्योंकि कीवियों ने कई अहम मौको पर टीम इंडिया को पछाड़ा है। इस वजह से रोहित शर्मा को सेमीफाइनल में अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखना होगा।

भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है जबकि उसके गेंदबाजी इस वक्त काफी अच्छी लग रही है। विराट, रोहित, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाडिय़ों को जिम्मेदारी के साथ सेमीफाइनल में खेलना होगा जबकि गेंदबाजी में सिराज, बुमराह और शमी की तिकड़ी को सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छा खेल दिखाना होगा क्योंकि कीवियों के पास भी मजबूत बल्लेबाजी क्रम है जो दुनिया के किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहसनहस कर सकता है।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 सेमीफ़ाइनल शेड्यूल

  •  15 नवंबर 2023 भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 2:00 PM
  • 16 नवंबर 2023 साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया ईडन गार्डन्स, कोलकाता 2:00 PM

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में सेमीफ़ाइनल की चार टॉप टीम लाइन-अप तय हो गया है। 19 नवंबर को होने वाले फ़ाइनल से पहले फैंस को दो नॉकआउट मैचों में कुछ रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर भारतीय टीम प्रचंड फॉर्म में है। अगर वो ऐसे ही खेलती रही तो 12 साल बाद एक बार फिर विश्व चैम्पियन बनने से कोई नहीं रोक सकेंगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com