Saturday - 13 January 2024 - 4:28 PM

INDvsBAN : शाकिब की जगह ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। शाकिब अल हसन पर आईसीसी की आदर्श आचार संहिता की तीन धाराओं के उल्लंघन के आरोप में बैन कर दिया गया है।

ऐसे में भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम ने नया कप्तान घोषित कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने महमूदुल्लाह को टी-20 की कमान सौंपी है जबकि मोमिनुल हक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम का भारत दौरा तीन नवम्बर से शुरू हो रहा है। उसे पहले टी-20 की सीरीज खेलनी है।

इसके बाद उसे टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। शकिब ने बांग्लादेश के सबसे अनुभवी क्रिकेट माने जाते हैं। ऐसे में उनके न होने से बांग्लादेश की कमजोर हो सकती है। शाकिब बांग्लादेश के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने 11,000 से अधिक रन और 500 से अधिक विकेट दर्ज हैं। अनुभवी तमीम इकबाल पहले ही दौरे से बाहर हो चुके हैं।

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम  

बांग्लादेश टी-20 टीम : सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महमुदुल्ला (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, तैजुल इस्लाम।

बांग्लादेश टेस्ट टीम : शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, सैफ हसन, मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्ला, मोहम्मद मिथुन, मोसद्दक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम 

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत।

शेड्यूल इस तरह है 

3 नवंबर – पहला टी-20- दिल्ली
7 नवंबर – दूसरा टी-20- राजकोट
10 नवंबर – तीसरा टी-20- नागपुर
14-18 नवंबर – पहला टेस्ट- इंदौर
22-26 नवंबर – दूसरा टेस्ट- कोलकाता

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com