जुबिली न्यूज डेस्क
मैं अरविंद केजरीवाल हूं, आतंकवादी नहीं। आपको शर्म नहीं आती प्रधानमंत्री जी, अपनी दुर्भावना में आप इतनी नफरत में है कि शीशे की दीवार खड़ी कर दी। जितना मर्जी जोर लगा लो, मैं टूटने वाला नहीं। देश का बेटा, जनता का सेवक बनकर सेवा करता रहूंगा।

तिहाड़ जेल से आया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़कर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भावुक हो गए। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल का संदेश सुनाया और भाजपा व मोदी सरकार पर अपनी भड़ास निकाली।
संजय सिंह कहा, ”आप अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती है. प्रधानमंत्री अपनी दुर्भावना में इस कदर बढ़ चुके हैं कि उनके परिवार और बच्चे से मुलाकात शीशे की दीवार लगाकर कराई जा रही है.”
बीजेपी की केजरीवाल से नफरत की भावना है
उन्होंने कहा, ”पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जेड प्लस की सुरक्षा है, उनकी केजरीवाल से मुलाकात के वक्त बीच में शीशे की दीवार थी. बीजेपी ने इस कार्रवाई से जाहिर कर दिया है कि उनकी केजरीवाल से नफरत की भावना है.”
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में रखी जा रही है और प्रताड़ित करने की योजना है, मनोबल गिराने की कोशिश की जा रही है, परिवार को अपमानित किया जा रहा है. ये अरविंद केजरीवाल दूसरी मिट्टी के बने हैं, IRS सेवा छोड़कर आये है, तोड़ने की कोशिश में और मजबूत होंगे.
23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई
इसके बाद उन्हें कोर्ट ने एक अप्रैल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेजा. उन्हें एक बार फिर 15 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उन्हें 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					