Sunday - 7 January 2024 - 1:24 AM

यूपी के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ. मॉनसून अब उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से दस्तक दे चुका है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक-रुक कर, तो कहीं हल्की, तो कहीं भारी बारिश हो रही है. राजधानी लखनऊ में बुधवार देर शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है.

आज यानी शुक्रवार को सुबह से ही पूरे जिले को काले बादलों ने अपने आगोश में ले रखा है. ठंडी हवा चल रही है, जिससे शहर के लोगों को अब गर्मी और उमस से पूरी तरह छुटकारा मिल गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक हो गया है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.

भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

30 जून यानी शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें लखनऊ, हाथरस, मैनपुरी, औरैया, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, फतेहपुर, फुरसतगंज, संत कबीर नगर, बहराइच, गोरखपुर, मऊ, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, पीलीभीत और बरेली हैं. इन जिलों में आज अच्छी बारिश का अलर्ट है. इन जिलों के तापमान की बात करें तो प्रयागराज में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 29 डिग्री सेल्सियस, बरेली, फुरसतगंज और गोरखपुर में 28 डिग्री सेल्सियस जबकि झांसी में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.

2 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. यह गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में ही होने का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि एक जुलाई को प्रदेश के ऐसे क्षेत्र जो उत्तराखंड से एकदम लगे हुए हैं उनमें गरज चमक के साथ अच्छी बारिश होगी जबकि दो जुलाई को तराई क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में फिर नाबालिग से गैंगरेप, पार्क में दोस्त से मिलने गई थी लड़की

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com