जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा के करनाल में आज एक बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां से 4 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है। इनके पास भारी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर मिले हैं।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह बारूद RDX हो सकता है। इसके अलावा इनके पास से तीन IED बम भी मिले हैं।

गिरफ्तार किए गए चारों आतंकियों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (क्च्यढ्ढ) से है। इन्हें पकडऩे के लिए आईबी पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया
यह भी पढ़ें : दिल्ली में बच्चों का झगड़ा बदला सांप्रदायिक तनाव में, 20 हिरासत में
यह भी पढ़ें : …और अब भीलवाड़ा में खराब हुआ माहौल
संदिग्धों की जो गाड़ी है उसकी तलाशी रोबोट की मदद से ली गई क्योंकि उसमें और अधिक विस्फोटक होने की आशंका थी। संदिग्धों के पास इतनी भारी मात्रा में गोली और बारूद मिला है जिससे ये लोग कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते थे।
ड्रोन के जरिये पाक से आए थे हथियार
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों का नाम अमनदीप, गुरप्रीत, परमिंदर और भुपिंदर है। इनकी उम्र ्र 20-25 साल के आसपास है।
ये सभी पंजाब से महाराष्ट्र के नांदेड जा रहे थे। ये लोग हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा से जुड़े बताये जा रहे हैं। रिंडा वॉन्टेड आतंकी है जो पाकिस्तान में छिपा है।
बताया जा रहा है कि इन चारों को यह कंसाइनमेंट कहीं छोडऩे का काम सौंपा गया था। यह भी कहा जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकी रिंडा ने ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से फिरोजपुर में ये हथियार भेजे थे।
फिलहाल इनके पास एक देसी पिस्टल, 30 जिंदा और 3 लोहे के कंटेनर मिले थे। इसमें एक-एक कंटेनर का वजन लगभग ढाई किलो के आसपास है।
जानकारी के अनुसार, करनाल के बसताड़ा टोल से पुलिस टीम ने एक इनोवा गाड़ी को पकड़ा था और चार लोगों को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें : अलविदा एमएल मिश्रा…
यह भी पढ़ें : जेल प्रशासन पर 03 साहित्यिक कृति गायब का आरोप, FIR की मांग
यह भी पढ़ें : … अगर ऐसा हुआ तो घट जायेंगी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें
यह गाड़ी मधुबन पुलिस थाने में खड़ी है। वहां बम निरोधक दस्ता मौजूद है। सीनियर अधिकारी भी वहां पहुंच रहे हैं।
से लोग सुबह 4 बजे दिल्ली की तरफ रवाना हुए थे, फिर खुफिया जानकारी के आधार पर करनाल टोल प्लाजा के पास एक पुलिस बैरिकेडिंग लगाई गई थी। वहीं इन सबको दबोचा गया। माना जा रहा है कि ये लोग बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					