Sunday - 7 January 2024 - 6:21 AM

समुद्र किनारे छुट्टियां एंजॉय करना पड़ा भारी, पिता, बच्चों समेत तीन बहे

जुबिली न्यूज डेस्क

ओमान के समुद्र तट से बेहद ही खौफनाक हादसा सामने आया है। जिसे जानकर आपके रुह काप जाएंगे। दरअसल समुद्र किनारे छुट्टी मनाना एक पिता को बेहद भारी पड़ गया। कहते है सावधानी हटी दुर्घटना घटी, ये बात महाराष्ट्र के रहने वाले शशिकांत पर ही सुट कर रहा है। शशिकांत बच्चों के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रहा था। ठीक इसी दौरान अचानक समुद्र की लहरें किनारे आईं और दोनों बच्चे उसमें बहने लगे। तभी उनको बचाने के लिए उसने  लहरों में छलांग लगा दी और देखते ही देखते तीनों बह गए।

शशिकांत और उनके बेटे-बेटी को समुद्र की लहरें बहा ले गईं

बता दे कि  यह घटना ओमान के एक समुद्र बीच की है।  इस हादसे में महाराष्‍ट्र के सांगली के शशिकांत और उनके बेटे-बेटी को समुद्र की लहरें बहा ले गईं। दुबई में नौकरी करने वाले शशिकांत ईद की छुट्टी में परिवार सहित ओमान घूमने गए थे तभी समुद्र में उठी लहरों ने उन्‍हें और उनके बेटे-बेटी को अपना ‘शिकार’ बना लिया।

ये भी पढ़ें-इन चार राज्यों का बाढ़ से बुरा हाल, अब तक 270 से ज्यादा लोगों की मौत

दो की मौत एक की तलाश जारी 

यह हादसा उस समय हुआ जब रविवार दोपहर को उनके साथ उनकी 9 साल की बेटी श्रुति और 6 साल का बेटा समुद्र किनारे घूमने गए थे। बताया गया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। ओमान सिविल डिफेंस एंड एंबुलेस अथॉरिटी ने रविवार को बताया कि मुघसेल बीच पर मौजूद घेरे को लोगों ने पार कर दिया था। लहर आने के बाद कुल आठ लोग गिर गए थे इसमें कुछ लोग बचकर निकल आए थे।इस घटना के बाद से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे समुद्र की तेज लहरें वहां मौजूद लोगों को अपने साथ बहा कर ले जा रहीं हैं। फिलहाल पुलिस इस घटना के दौरान बहे लोगों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें-कौन है भगवानी देवी है जिसने 94 साल की उम्र में देश को एक नहीं 3 मेडल दिलाये

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com