Sunday - 14 January 2024 - 12:10 PM

कांग्रेस को किस बात का है डर

न्यूज़ डेस्क

देश में बजट की चर्चा के बीच आज गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव होने है। इसके लिए कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को लेकर व्हिप जारी किया है। साथ ही सभी विधायकों को मौजूद रहने को कहा है। इसके लिए गुजरात कांग्रेस के 69 विधायक पिछले एक दिन से ज्यादा समय से एक रिसोर्ट में ठहरे हुए थे जो की अब गांधीनगर के लिए निकल चुके है।

जानकारी के अनुसार पालमपुर के बालाराम रिसोर्ट से कांग्रेस के सभी विधायक दो दिन और एक रात बिताने के बाद  गांधीनगर बस से करीब दस बजे तक पहुंचेंगे। इससे पहले पांच विधायक चुनाव के प्रबंधन के लिए एक दिन पहले ही पहुँच चुके है।

बता दें कि इस बार गुजरात विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने 76 सीटें जीतीं थी इनमे से अब कांग्रेस के पास 71 विधायक ही बचे हैं जिनमें से 65 रिजॉर्ट पहुंचे थे। कांग्रेस को डर था कि बीजेपी इनके विधायकों से क्रॉस वोटिंग करा सकती है। इसीलिए इन सभी विधायकों को राजस्थान गुजरात की सीमा पर एक रिसॉर्ट में लेकर आ गए थे। विधानसभा में आज सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके साथ ही गिनती आज शाम पांच बजे से ही होगी।

गुजरात में विधानसभा की 182 सीट है। इनमे बीजेपी के 100 और कांग्रेस के 71 विधायक हैं। एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 50% वोट यानी कि 88 विधायकों का मत होना जरुरी हॉट है लेकिन इस उपचुनाव में 175 एमएलए ही वोट करेंगे।

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा उपचुनाव की नौबत आई है। बीजेपी ने यहां से विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओबीसी नेता जुगलजी ठाकोर को अपना कैंडिडेट बनाया है। वहीं कांग्रेस ने चंद्रिका चुड़ासमा और गौरव पांड्या को उम्मीदवार बनाया हैं।

इस चुनाव में खास बात यह है कि इन दो सीटों के उपचुनाव के लिए अलग अलग अधिसूचना जारी की गई है। दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में अलग अलग बैलेट पत्र का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं संख्या के तहत बीजेपी इन दोनों सीटों को जीतती हुई नजर आ रही है, क्योंकि कांग्रेस के सभी विधायक पहली प्राथमिकता के अपने वोटों का इस्तेमाल दो बार करेंगे। हालांकि अंतिम नतीजे मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।

वहीं, कांग्रेस गुजरात में इस वक्त अपने विधायकों के बगावत का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पार्टी नेतृत्व से बगावत के मूड में हैं और उन्होंने पार्टी के दूसरे विधायकों के साथ रिजॉर्ट में जाने से इनकार कर दिया। कांग्रेस नेता अर्जुन मोढ़वाडिया ने कहा है कि दूसरी पार्टियों के विधायकों को तोड़ने में मास्टर है और वो एक बार फिर से वही ट्रिक अपना रही है।

ये भी पढ़े : तो कृष्णानंद राय को किसने मारा?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com