Sunday - 7 January 2024 - 6:55 AM

ग्रीनप्‍लाई IPL 2022 फ्रेंचाइजी Lucknow Super Giants का एसोसिएट पार्टनर बना

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इस बार 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों में आठ की जगह दस टीमें खेलती दिखेंगी। इसमें एक टीम लखनऊ की भी लखनऊ सुपर जायंट्स होगी। हालांकि नयी टीम होने के बावजूद लखनवी टीम के हौसले बुलंद है। आईपीएल में खेल रही यूपी की पहली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम वानखेड़े स्टेडियम में 28 मार्च को गुजरात टाइंटस के खिलाफ अभियान शुरू करेगी।

इस टूर्नामेंट में लखनवी टीम के साथ अब ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड एसोसिएट पार्टनर के रुप में जुड़ गयी है। इस साझेदारी के चलते टीम के खिलाड़ियों और आधिकारिक सदस्यों की जर्सी पर टीम के लोगो के साथ दाहिने ओर आधिकारिक मैच के दिन ग्रीन प्लाई का लोगो दिखाई देगा।

इसके साथ फ्रेंचाइजी ऑन-ग्राउंड मैच के दौरान लोगो प्रमुखता से दिखेगा। इस साझेदारी का प्रचार डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूरे टूर्नामेंट के दौरान चलेगा।

इस बारे में लखनऊ में हुई प्रेस कांफ्रेस के दौरान ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक राजेश मित्तल और संयुक्त प्रबंध निदेशक तथा सीईओ मनोज तुलसियान के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ रघु अय्यर भी जुड़े थे।

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक तथा सीईओ मनोज तुलसियान ने इस सहयोग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें खुद को टी20 प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की पहली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ सहयोग करके बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

उत्तर प्रदेश हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है, और हम उम्मीद करते हैं कि यह जुड़ाव हमारे लक्षित उपभोक्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव पैदा करेगा। भारत क्रिकेट का शौकीन देश है और यह साझेदारी हमें एक उच्च ब्रांड रिकॉल बनाने तथा अपने लक्षित दर्शकों तक पहुंचने में मदद करेगी। हम दोनों ब्रांड के लिए एक बहुत ही सफल सीजन की उम्मीद करते हैं।”

इस अवसर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ रघु अय्यर ने ग्रीन प्लाई के साथ दीर्घकालिक साझेदारी पर खुशी जताते हुए ये भी कहा कि हमारी टीम के ऊपर लीग में डेब्यू का प्रेशर नहीं है। भले ही हम लीग में नयी टीम है लेकिन टीम में शामिल खिलाड़ियों के पास आईपीएल का अनुभव है। हमारी टीम में अनुभवी के साथ नए खिलाड़ियों का बेहतरीन समन्वय है।उन्होंने कहा, हम लखनऊ के साथ पूरे यूपी में क्रिकेट के लिए नया माहौल बनाने के लिए काम करेंगे। इसी के साथ उन्होंने इस प्रश्न पर कि टीम की गेंदबाजी कमजोर है, पर कहा कि हमारी टीम के पास बेहतरीन व युवा गेंदबाज है।

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक राजेश मित्तल ने लखनऊ में हुई प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश मूल्य के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा प्लाईवुड बाजार है, इसलिए आईपीएल में लखनऊ की टीम से गठजोड़ से ग्रीनप्लाई को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने ब्रांड और व्यापार की उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी।

अभी ग्रीनप्‍लाई इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड प्लाइवुड, डेकोरेटिव वेनीर्स, फ्लश डोर और अन्य संबद्ध उत्पादों की व्यापक रेंज के निर्माण और विपणन का 30 वर्षों से ज्यादा का अनुभव रखने वाली भारत की सबसे बड़ी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है।

उन्होंने आगे कहा कि ब्रांडेड उत्पादों के प्रति उपभोक्ता पैटर्न में एक गतिशील बदलाव आया है। इसलिए हम उत्तर प्रदेश के बाजार में विकास की बहुत अधिक क्षमता देखते हैं। हमारी तीन नई निर्माण इकाइयां इस बाजार में प्लाइवुड और संबद्ध उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करेंगी और राष्ट्रीय स्तर पर हमारे व्यापार संचालन को बढ़ाने में हमारी मदद करेंगी।

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक तथा सीईओ मनोज तुलसियान ने कहा कि यूपी में एक राज्य के लिए 5 साल का सर्वोच्‍च सीएजीआर विकास होने का अनुमान है जो मूल्य के अनुसार दूसरे सबसे बड़े प्लाईवुड बाजार के रूप में कार्य करता है। चूंकि उत्तर प्रदेश एक बढ़ता हुआ बाजार है, ग्रीनप्लाई राज्य में लगभग 200 करोड़ रुपये निवेश करके अपनी प्लाईवुड और संबद्ध उत्पादों की क्षमता का विस्तार कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी उत्‍तर प्रदेश के हरदोई में संडीला औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माण इकाई स्थापित कर रही है जो इसका स्वयं का निर्माण होगा। इसके अलावा, एक यूनिट हापुड़ में और दो यूनिट बरेली में साझेदारी के जरिए लगाई जाएगी।

इन इकाइयों की संयुक्त क्षमता 31 मिलियन वर्ग मीटर प्रति वर्ष होगी। इन इकाइयों के जरिये कंपनी का लक्ष्य लगभग 550 करोड़ रुपये तक का राजस्व उत्पन्न करना है। ये इकाइयाँ लगभग 1600 कुशल/अकुशल श्रमिक रोजगार प्रदान करके आजीविका उत्पन्न करने में मदद करेंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com