Tuesday - 9 January 2024 - 1:30 PM

टिक-टॉक हुआ भारत में बैन, ट्विटर यूजर्स ऐसे उड़ा रहे मजाक

न्यूज़ डेस्क।

वीडियो मेकिंग एप टिक-टॉक को भारत में हमेशा के लिये बैन कर दिया गया है, कल रात से गूगल प्ले स्टोर ने यह एप अपने स्टोर से हटा लिया। अब कोई भी व्यक्ति इसे कहीं से भी डाउनलोड नहीं कर पायेगा। हालांकि जिन यूजर्स ने इस एप को पहले से डाउनलोड कर रखा है, वह इसका इस्तेमाल पहले की तरह ही कर सकेंगे।

https://twitter.com/Parshajyoti1/status/1118221790524821504

आपको बता दें कि मद्रास हाइकोर्ट ने फैसला एक व्यक्ति की जनहित याचिका पर दिया है, इस एप पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा मिल रहा था।

https://twitter.com/itshimanshu4u/status/1118349549968547840

टिक टॉक के हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर #TikTokBan ट्रेंड कर रहा है। लोग ट्वीट करके टिक टॉक का मजाक उड़ा रहे हैं।

https://twitter.com/wildest_maniac/status/1118121497271226368

एक यूजर ने लिखा- भारत में टिक टॉक बैन होने बाद थानोस और स्पाइडर मैन का रिएक्शन।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com