Saturday - 6 January 2024 - 6:22 AM

Good News : ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित सभी 9 मरीज हुए निगेटिव

जुबिली न्यूज डेस्क

राजस्थान के जयपुर से राहत की खबर है। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित सभी 9 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रिपोर्ट आने बाद सभी मरीजों को अस्तापल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी 9 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ और बिना लक्षण वाले हैं। उनका रक्त, सीटी स्कैन और अन्य परीक्षण सामान्य हैं। डॉक्टरों ने उन्हें सात दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : हेलिकॉप्टर क्रैश पर शिवसेना सांसद ने उठाए सवाल, कहा-जब सर्वोच्च सेनापति सुरक्षित…

यह भी पढ़ें : दिल्ली सीमा पर डटे किसान आज कर सकते हैं घर वापसी

यह भी पढ़ें : सैकड़ों को नौकरी से निकालने वाले वाले भारतीय मूल के सीईओ ने मांगी माफी

यह भी पढ़ें :  BJP सांसदों पर नहीं हो रहा पीएम मोदी की चेतावनी का असर 

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कोरोना के नए संस्करण की खबर के बाद से विभाग काफी सतर्क है।

मंत्री ने कहा, “जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों को आरयूएचएस में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। इसके अलावा संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की ट्रैकिंग और ट्रेसिंग शुरू की गई। नौ मरीजों में से चार को अस्पताल में छुट्टी दे दी गई। दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोपहर और बाकी पांच को शाम को छुट्टी दे दी गई। सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।”

वहीं सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट की संचरण क्षमता अधिक है लेकिन यह डेल्टा संस्करण की तरह घातक नहीं है।

उन्होंने कहा, “ओमिक्रॉन संस्करण पर शोध वर्तमान में चल रहा है। यह संक्रमण तेजी से फैलता है, लेकिन डेल्टा संस्करण के रूप में यह घातक नहीं है। COVID टीकों की दोनों खुराक लेने पर इसका कम प्रभाव पड़ेगा।”

यह भी पढ़ें : जस्टिस गोगोई ने माना कि वो मेरी गलती थी

यह भी पढ़ें : कमाई इतनी कि नोट गिनने की मशीन खरीदनी पड़ गई

यह भी पढ़ें : CDS रावत : हेलिकॉप्टर का क्रैश से पहले का सामने आया वीडियो

इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी थी कि राजस्थान के जयपुर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल नौ मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 34 लोगों (दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार और उनके संपर्क में आने वाले लोगों) के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। उनमें से नौ ओमिक्रॉन के लिए सकारात्मक पाए गए थे। शेष 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com