Saturday - 3 February 2024 - 4:53 AM

GOOD NEWS : 24 घंटे में ठीक हुए रिकॉर्ड 11 हजार से ज्यादा मरीज़

स्पेशल डेस्क

देश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है। आलम तो यह है कि कोरोना पर अब लॉकडाउन का भी कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। कोरोना से कई जाने रोज जा रही है। पिछले 24 घंटे की बात की जाये तो कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 7964 नए मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान 265 लोगों की जिंदगी भी खत्म हो गई है।

कोरोना के मामले बढऩे से लोग दहशत में लेकिन इस बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आ रही है। दरअसल बुरी खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि 11 हज़ार से ज़्यादा मरीज ठीक हुए है।

इसके साथ ही बीते 24 घंटे में मरीजों के ठीक होने का रिकॉर्ड भी बना है। इस कारण देश में पहली बार एक्टिव केसों की संख्या बढऩे की जगह घट गई है। भारत में शुक्रवार को जहां एक्टिव केसों की संख्या 89,987 थी, जो अब घटकर 86,422 हो गई है।

ये भी पढ़े : वोटर होते तो श्रमिकों की जरूर मदद करती राज्‍य सरकारें

ये भी पढ़े : दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर देश की जनता को मोदी ने लिखा पत्र

ये भी पढ़े : कोरोना के आगे अर्थव्यवस्था धड़ाम, GDP 4.2 फीसदी पर सिमटी

रिकवरी रेट हुआ अच्छा

  • शुक्रवार को 11264 कोरोना के मरीज ठीक हुए
  • देश भर में 82370 मरीज़ ठीक हो चुके हैं
  • इस वजह से रिकवरी रेट 47.40 पर पहुंचा
  • लॉकडाउन शुरू हुआ था तो उस वक्त मरीजों की ठीक होने की दर 7.1 प्रतिशत थी
  • लॉकडाउन-2 11.42 प्रतिशत हुआ
  • इसके बाद इसमें और इजाफा हुआ और ये रेट 26.59 फीसदी पर पहुंच गई
  • लॉकडाउन का चौथा फेज शुरू हुआ तो ये आंकड़ा 38 प्रशितत पर आ पहुंचा
  • अब ये 47 फीसदी को पार कर गिया है। जो राहत भरी खबर हो सकती है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com