Saturday - 6 January 2024 - 6:29 PM

Gold Price Today: सोने चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें आज का रेट

जुबिली न्यूज डेस्क 

शादी विवाह के शुभ मुहूर्त का दौर अब समाप्त हो गया है. शहनाई की गूंज थम गई है लेकिन फिर भी सोने चांदी की कीमतें आसमान पर हैं. शुक्रवार यानी आज सोने की कीमत में मामूली उछाल देखने को मिला. वहीं बात चांदी की करें तो गुरुवार को कीमतों में आसमानी उछाल के बाद अब चांदी ठहर गया है. बताते चलें कि सोने चांदी का भाव हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 23 दिसम्बर को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 150 रुपये का उछाल देखने को मिला. जिसके बाद सोने की कीमत 51350 रुपये हो गई. इसके पहले 22 दिसम्बर को सोना 51200 रुपये था. वहीं 21 दिसम्बर को इसकी कीमत 50700 रुपये थी. 20 दिसम्बर को भी सोने का यही भाव था. इसके पहले 19 दिसम्बर को सोने का भाव 51050 रुपये रही. 18 दिसम्बर को भी सोने का यही भाव था.

जानें 24 कैरेट का भाव

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 23 दिसम्बर को इसकी कीमत 56365 रुपये हो गई है. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि वेडिंग सीजन के बाद भी इस बार सोने चांदी की कीमतों में लगातार तेजी का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें-UP के पदक विजेता ताइक्वाण्डो खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

चांदी हुई स्थिर

सर्राफा बाजार की अगर बात की जाए तो  चांदी की कीमत 23 दिसम्बर को 74700 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले गुरुवार को इसकी कीमतों में आसमानी उछाल देखने को मिला है. चांदी 2200 रुपये प्रति किलो तक महंगा होकर 74700 रुपये पर पहुंच गई थी. बता दें कि 21 दिसम्बर को चांदी की कीमत 72500 रुपये थी. इसके पहले 20 दिसम्बर को इसकी कीमत 73100 रुपये थी. वहीं 19 दिसम्बर को चांदी का भाव 73000 रुपये प्रति किलो रहा. 18 दिसम्बर को भी चांदी का यही भाव था. इसके पहले 17 दिसम्बर को इसकी कीमत 72500 रुपये थी.

ये भी पढ़ें-Corona को लेकर लखनऊ में एडवाइजरी जारी, दिए ये निर्देश

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com