Sunday - 21 January 2024 - 6:00 PM

यूपी में मज़बूत इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया तो बन गया निवेश का माहौल

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में बदतर कानून व्यवस्था के नाते निवेश के नाम से उद्यमी दूर भागते थे, वहां साढ़े चार सालों में सुरक्षा की मुकम्मल गारंटी और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर मिला तो निवेश का अलग ही माहौल बन गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुए यूपी के इन्वेस्टर्स समिट में 4.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले और उनमें से 3.68 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव धरातल पर भी उतर चुके हैं।

सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर में एक मीडिया समूह की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब थी। माफिया द्वारा व्यापारियों से गुंडा टैक्स लेना, चौराहों पर वसूली करना आम था। कोई निवेश के लिए आगे भी आता तो महीनों कार्यालयों में अनावश्यक भागदौड़ और भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर पीछे हट जाता था। सड़क जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद खराब थे। सूबे की कमान संभालने के बाद अधिकारियों को इस पर काम करने को कहा। यूपी में निवेश लाने के लिए देश के छह प्रमुख शहरों में कार्यक्रम करने के लिए अधिकारियों को लगाया। मुंबई में मं खुद गया।वहां एक ही दिन में ढाई लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला। पीएम मोदी की उपस्थिति में हुए यूपी के इन्वेस्टर्स समिट की उपलब्धि सबको पता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करते हैं तो निवेश के जरिये रोजगार की उपलब्धता भी सुनिश्चित होती है। इंफ्रास्ट्रक्चर अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है। इसी उद्देश्य से जितने भी एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं, वहां इंडस्ट्रियल क्लस्टर भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यूपी में हुए निवेश से बड़ी संख्या में रोजगार सृजित हुए। इसके अलावा बीते करीब साढ़े चार सालों में साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। दो करोड़ से अधिक लोगों को एमएसएमई के जरिये रोजगार मिला। यह हर्ष का विषय है कि आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य में बेरोजगारी की दर सबसे कम है।

सूबे से मच्छर और माफिया का सफाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1998 में जब वह पहली बार सांसद बने तो गोरखपुर में मच्छर जनित बीमारी इंसेफेलाइटिस और माफिया सबसे बड़ी समस्या थे। सरकारों की कार्यप्रणाली से पूरे प्रदेश का यही हाल था। सांसद के रूप में नागरिकों और व्यापारियों के सहयोग से गोरखपुर को मच्छर और माफिया से मुक्त करने का आंदोलन शुरू किया। लोगों ने आंख बंद कर विश्वास किया तो यह लड़ाई सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंची। 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से इंसेफेलाइटिस नियंत्रण का अंतर्विभागीय समन्वित प्रयास की सफलता सबके सामने है। अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति से माफिया का भी सफाया कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1977-78 से 2016 तक प्रतिवर्ष 1200 से 1500 बच्चे इंसेफेलाइटिस से दम तोड़ देते थे। एक दौर वह भी था जब 1998 में मुझे इस विषय पर संसद में राज्य का विषय बताकर आवाज नहीं उठाने दिया गया था। चूंकि यह बीमारी बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश असम, ओडिशा आदि राज्यों में भी थी, इसके बाद नेशनल इशू के रूप में मैं संसद में लगातार इस पर आवाज उठाता रहा। 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद चिकित्सा ढांचा को सीएचसी पीएचसी तक मजबूत कर, स्वच्छता अभियान और शुद्ध पेयजल की सुनिश्चितता जैसे प्रयासों से इंसेफेलाइटिस पर काबू पाया गया। इसमें बड़ी भूमिका पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन ने भी निभाई जिसके माध्यम से हर गरीब के घर शौचालय बना और खुले में शौच से मुक्ति मिली।

आज इंसेफेलाइटिस से होने वाली मृत्यु की दर 95 प्रतिशत तक कम हो चुकी है। माफिया के सफाए की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि 1998 में पहली बार सांसद बना तो गोरखपुर के बंद पड़े खाद कारखाना की समस्या को लेकर मैं तत्कालीन उर्वरक मंत्री सुरजीत सिंह बरनाला से मिलने गया। गोरखपुर से सांसद चुने जाने की बात सुनते ही वह काफी देर तक देखते रहे। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि मैं (योगी) गोरखपुर से सांसद के रूप में जीतकर आया हूं। उनकी नजर में गोरखपुर अपराध की धरती थी। उन्होंने बताया कि 1967-68 में वह गोरखपुर गए थे और उनकी सभा के पहले ही गोली चल गई थी। तब से वह गोरखपुर गए ही नहीं। सीएम योगी ने कहा कि 2017 से यूपी के हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि करीब साढ़े चार सालों में कोई भी दंगा नहीं हुआ है। जब दंगा नही होता है तो समाज का हर तबका सुरक्षित रहता है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की काली कमाई पर बुलडोजर जनभावनाओं के अनुरूप ही चलाया जा रहा है।

कोरोना के सफल प्रबंधन में काम आया इंसेफेलाइटिस नियंत्रण का अनुभव

सीएम योगी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के शानदार प्रबंधन में इंसेफेलाइटिस के सफल नियंत्रण का अनुभव काम आया। उन्होंने बताया कि कोरोना के सेकेंड वेव को हमनें काबू में कर लिया है। तीसरी लहर को लेकर हमारी तैयारी पूरी है। 25 करोड़ की आबादी वाले यूपी में आज एक्टिव केस 600 ही हैं। करीब दस जिलों में एक भी केस नहीं है। यूपी में हम 6.64 करोड़ कोविड टेस्ट कर चुके हैं। टीकाकरण में भी हम बहुत आगे हैं। कल एक दिन में ही 28 लाख लोगों को टीका लगाया गया। अब तक 5.16 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

मुख्यमंत्री में कहा कि हमारे पास वैक्सिन रहे तो हम तीन माह में पूरे प्रदेश के लोगों का टीकाकरण कर लेंगे। सीएम योगी ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में तथा कुछ देशों में कोरोना की स्थिति ज्यादा गंभीर रही है लेकिन वहां मीडिया ट्रायल नहीं होता है। यूपी पर सवाल उठाने वालों को तुलनात्मक अध्ययन भी करना चाहिए। उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा कि सेकेंड वेव में यूपी 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से 25 करोड़ लोगों की सेवा कर रहा था जबकि 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पाने वाले दिल्ली में पौने दो करोड़ आबादी की भी देखभाल नहीं हो पा रही थी। दिल्ली के लोग यूपी के नोयडा, मेरठ, सहारनपुर जैसे शहरों में आकर इलाज करा रहे थे जबकि केंद्र व राज्य का सबसे अधिक हेल्थ फण्ड दिल्ली के पास होता है।

गोरखपुर समेत तीन नए क्षेत्रों में शुरू करेंगे बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर सरीखा प्रयोग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला सुरक्षा सम्मान स्वाबलंबन उनकी सरकार की प्राथमिकता है इसी दृष्टिगत 2020 में मिशन शक्ति शुरुआत की गई उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में महिला समूह द्वारा संचालित बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी जैसा प्रयोग गोरखपुर बस्ती मंडल, अयोध्या व आसपास कथा बदायूं व आसपास के क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा। इसके लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर ने 2 साल में 800 करोड़ का बिजनेस करते हुए 6 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है। महिलाओं की शिक्षा व उनकी आत्मा के भरता के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। प्रदेश में 30,000 बालिकाएं पुलिस में भर्ती की गई राज्य में सवा लाख शिक्षकों की भर्ती में 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी महिलाओं की है।

सिर्फ गोरखपुर नहीं, पूरे प्रदेश के विकास पर ध्यान

सीएम योगी ने कहा कि उनका फोकस सिर्फ गोरखपुर पर नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश के विकास के लिए वह सतत प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेसवे जैसे तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश के लिए हैं। सभी तहसील मुख्यालयों को टूलेन व फोरलेन से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश के 54 नाके दूसरे राज्यों से लगते हैं, इसलिए फोकस इंटरस्टेट कनेक्टिविटी पर है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली से मेरठ के बीच 12 लेन की सड़क बनाई जाएगी। सीएम ने बताया कि जिस यूपी में कभी एक भी मेट्रो रेल नहीं थी वहां दो शहरों में मेट्रो संचालित हो गई है, नवंबर तक आगरा और कानपुर में भी संचालित होने लगेगी। गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और झांसी में भी मेट्रो पर काम हो रहा है।

श्रीराम हमारे पूर्वज, जो नहीं मानता उसके डीएनए पर शक

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की अनुभूति है कि भगवान श्रीराम हमारे पूर्वज हैं। किसी को भी इसे बताने में संकोच नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुस्लिम देश इंडोनेशिया के रामलीला कलाकार अयोध्या में रामलीला करने आए थे। उनके नाम संस्कृतनिष्ठ थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि वह इस्लाम धर्म को मानते हैं लेकिन उनके पूर्वज श्रीराम हैं। जब उन मुस्लिम कलाकारों को श्रीराम का पूर्वज होने में गर्व की अनुभूति होती है तो इस पर सवाल ही नहीं बनता। अब यहां के जो लोग श्रीराम को अपना पूर्वज नहीं मानते, उनके डीएनए पर थोड़ा शक तो होता ही है।

यह भी पढ़ें : दिसम्बर 2023 में पूरा हो जाएगा राम मन्दिर का वादा

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के 140 शहरों पर तालिबान का कब्ज़ा

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में महिलाओं के अलग से जेल…

यह भी पढ़ें : पोस्टमार्टम में जज के जबड़े और सर की हड्डियां टूटी मिलीं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com