Sunday - 7 January 2024 - 12:52 AM

मोटेरा स्टेडियम को लेकर दादा क्यों है बेसब्र

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है। इस स्टेडियम का उद्घाटन   डोनाल्ड ट्रम्प करेंगे। इस स्टेडियम को दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम कहा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता का दावा किया जा रहा है। इस स्टेडियम को लेकर भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बड़ा बयान दिया है।

https://twitter.com/BCCI/status/1229998659468587009?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1230027636748865539&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fcricket%2Fbcci-president-sourav-ganguly-impressed-by-renovated-sardar-patel-stadium-in-motera-hindi-2182647

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी इस स्टेडियम से अच्छे-खासे प्रभावित है। गांगुली ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि अहमदाबाद में इतना बड़ा और शानदार स्टेडियम देखकर खुशी हुई।

एक खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर इस मैदान से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं। ईडन में हजारों लोगों की तादाद को देखकर बड़ा हुआ। इस स्टेडियम को 24 तारीख को देखने के लिए बेसब्र हूं।

सरदार पटेल स्‍टेड‍ियम 

  • न‍िर्माण की लागत-लगभग 700 करोड़ रुपये
  • दर्शक क्षमता : एक लाख 10 हजार
  • स्‍टेड‍ियम में 75 कार्पोरेट बॉक्‍स बनाए गए हैं
  •  पहली बार क‍िसी स्‍टेड‍ियम में एलईडी लाइट लगाई जाएंगे, इससे ब‍िजली की बचत होगी
  •  मोटेरा में तैयार स्‍टेड‍ियम का नया और व‍िशाल रूप देकर ही इस स्‍टेड‍ियम को तैयार क‍िया जा रहा है
  • स्‍टेड‍ियम में चार हजार से अध‍िक कार और 10 हजार से अध‍िक दो पह‍िया वाहनों के पार्क‍िंग की व्‍यवस्‍था की गई है
  •  नए स्टेडियम का भूमिपूजन जनवरी 2016 में किया गया था
  • इसमें तीन प्रैक्‍ट‍िस ग्राउंड, क्‍लब हाउस, बड़ा स्‍वीम‍िंग पूल और इनडोर क्र‍िकेट एकेडमी भी है.
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com