Sunday - 7 January 2024 - 1:32 AM

UP अण्डरवाटर स्पोर्ट्स एण्ड फिनस्विमिंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन

  • अध्यक्ष बने विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह चौहान बने महासचिव
  • पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी उत्तर प्रदेश की टीम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अण्डरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिनस्विमिंग को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में उत्तर प्रदेश अण्डरवाटर स्पोर्ट्स एण्ड फिनस्विमिंग एसोसिएशन का गठन किया गया है।

इसका मुख्य संरक्षक भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) को बनाया गया है।

कार्यकारिणी में अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह (विधायक व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश) और महासचिव राष्ट्रीय स्तर के तैराक नरेंद्र सिंह चौहान बनाए गए है।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की आज रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रेस वार्ता में घोषणा की गई। इस एसोसिएशन को अण्डरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के साथ उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन नेे भी मान्यता प्रदान की है।

इसके साथ ही तैराकी का सत्र शुरू होने और स्विमिंग पूल खुलने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस खेल का प्रचार-प्रसार करने और बच्चों को इसके प्रति आकर्षित करने के लिए जिलों में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश अण्डरवाटर स्पोर्ट्स एण्ड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अण्डरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में पहली बार गोवा के पोण्डा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 19 से 21 नवम्बर तक होने वाली राष्ट्रीय चैंंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम हिस्सा लेगीं।

उत्तर प्रदेश की टीमं में 18 खिलाड़ियों के अलावा चार ऑफीशियल होंगे। चूंकि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो सत्रों से राज्य में तैराकी बंद है। ऐसे में फिलहाल पहले से तैराकी जानने वाले और अभ्यास करने वालों को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ पदाधिकारी और तकनीकी ऑफीशियल भी गोवा में होने वाली अण्डरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिनस्विमिंग क्लीनिक में हिस्सा लेंगे।

उत्तर प्रदेश अण्डरवाटर स्पोर्ट्स एण्ड फिनस्विमिंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी

  • मुख्य संरक्षक: डा. आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष-भारतीय ओलंपिक संघ, महासचिव- उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ)
  • संरक्षक:  पवन सिंह चौहान (चेयरमैन, एसआरजीआई), सृष्टि धवन (पीसीएस अधिकारी),  कार्तिकेय सिंह (पीसीएस अधिकारी), असित सिंह (खेल प्रमोटर)
  • अध्यक्ष: कुंवर रघुराज प्रताप सिंह च्राजा भैयाज् (विधायक एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश)
  • उपाध्यक्ष:  कैलाश नाथ (सहायक कमाण्डेंट, सीआरपीएफ), सुश्री आशरिता दास (प्रधानाचार्या, लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, लखनऊ),  सर्वेंद्र सिंह चौहान (क्रीड़ाधिकारी, खेल विभाग उत्तर प्रदेश)
  • महासचिव: नरेंद्र सिंह चौहान (पूर्व राष्ट्रीय तैराक)
  • कोषाध्यक्ष: रचना सिंह (अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं तैराक)
  • संयुक्त सचिव:  ललित कपूर (एनआईएस कोच), सुरेश गौतम एवं राहुल सिंह
  • कोआर्डिनेटर: सतीश यादव (खेल विभाग उत्तर प्रदेश), विनय बोस (पूर्व राष्ट्रीय तैराक)
  • चेयरमैन चयन समिति: पुष्पा मिश्रा (लक्ष्मण पुरस्कार विजेता एवं अंतरराष्ट्रीय गोताखोर)
  • चेयरमैन तकनीकी समिति: रूपा चौरसिया यादव (एनआईएस कोच)
  • कानूनी सलाहकार:  काजल सिंह चौहान
  • कार्यालय सचिव: अवनीश प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश की चयनित टीम: अंकिता चौहान, काजल चौहान, शुभांगी ठाकरे, स्वर्णिमा जायसवाल, वत्सला दुबे, खुशी पटेल, मुस्कान पटेल, गायत्री, रजनी साहनी, निकी साहनी, यशस्वी अग्रवाल, विराट चौहान, नीतेश कुशवाहा, धीरेंद्र यादव, दीपक साहनी, राजू साहनी, अनुराग सिंह, किशन कुमार बिंद, आकाश चौहान, कोचः रूपा चौरसिया यादव (महिला टीम), विनय बोस (पुरूष टीम), मैनेजर: रचना सिंह (महिला टीम), सतीश यादव (पुरुष टीम)

कैसा है यह खेल  यह खेल तैराकी का ही एक हिस्सा है। इसमें तैराकी पानी के भीतर होती है। इसमें तैराक कुछ विशेष उपकरणों मसलन ऑक्सीजन पाइप, फिन का उपयोग करते हैं। इसमें विभिन्न स्पर्धाएं होती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com