लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच शिशिर पाण्डेय (नाबाद 62) व शैलेंद्र सिंह (69) के अर्द्धशतको से वैलिएंट क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट बड्डीज को सात विकेट से हराया. जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में रविवार को दूसरे मैच में हिट एंड रन क्लब ने नाइट क्लब को 22 रन से मात दी.
पहले मैच में क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया. टीम से अंशुल कपूर (73) व सौरभ सिंह (66) के अर्धशतकीय पारी खेली. वैलिएंट क्लब से कपिल शर्मा को तीन व दीपक शर्मा को दो विकेट मिले.

जवाब में वैलिएंट क्लब ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया. जीत में शैलेंद्र सिंह ने 44 गेंदों पर 9 चौके व 1 छक्के से 69 रन और शिशिर पाण्डेय ने 31 गेंदों पर 6 चौके व 3 छक्के से नाबाद 62 रन की पारी खेली. दूसरे मैच में हिट एंड रन क्लब ने नाइट क्लब को 22 रन से मात दी.
हिट एंड रन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच अमरेंद्र कुमार चौधरी (68) की पारी से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाये. नाइट क्लब से आनंद व श्रेयांश सिंह को दो-दो विकेट मिले.
जवाब में नाइट क्लब निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सका. देव गौतम ने 28 व रवि (25) ही टिकाऊ पारी खेल सके. हिट एंड रन क्लब से अमरजीत ने 3 व जगदीश ने 2 विकेट हासिल किये.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
