Thursday - 11 January 2024 - 6:09 PM

अभिषेक मिश्रा के तूफानी खेल के आगे TOI ने टेके घुटने , इलेक्ट्रानिक मीडिया बना चैंपियन

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभिषेक मिश्रा (70) रन की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन की बदौलत इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में टाइम्स ऑफ इंडिया को 61 रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया की 20 ओवर में चार विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इस तरह से इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने टाइम्स ऑफ इंडिया 61 रन से मात देते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए इस खिताबी मुकबाले में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन के कप्तान मयूर शुक्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। पिछले मैच के हीरो सतीश सात रन बनाकर पावेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मयूर शुक्ला ने 23 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद आकाश महाजन (56) रन की तेज पारी खेली।

इस दौरान आकाश ने 34 गेंदों का सामना किया है और सात चौके व एक छक्के लगाये। वहीं दूसरे छोर पर जमे अनुभवी बल्लेबाज अभिषेक मिश्रा ने आखिरी ओवरों में हाथ खोलते हुए मात्र 41 गेंदों पर दस चौके व एक छक्का लगाते हुए 70 रन ठोंक डाले।

इन दोनों की पारियों के सहारे इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाकर टाइम्स ऑफ इंडिया पर अच्छा खासा दबाव बना डाला। टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से अनीश ने दो विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम शुरू से दबाव में रही और 20 ओवर में चार विकेट पर 135 रन ही बना सकी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से ऋषि सेंगर ने सबसे ज्यादा 56 रन का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी के लिए आकाश महाजन को सर्वश्रेष्ठï बल्लेबाज का अवॉर्ड दिया गया जबकि सर्वश्रेष्ठï गेंदबाज का पुरस्कार अनीश ओबराय को मिला।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह (परिवहन मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) व विशिष्ट अतिथिगण भाजपा विधायक  नीरज बोरा, एमएलसी मुकेश शर्मा और भाजपा के राज्य प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, जीडी गोयनका स्कूल के चेयरमैन  सर्वेश गोयल, खेल प्रमोटर खेल प्रमोटर आनंद किशोर पाण्डेय (निदेशक, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया) , लखनऊ मंडल  क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, दैनिक जागरण के राज्य संपादक आशुतोष शुक्ला, अमर उजाला के संपादक विजय त्रिपाठी, समाजसेवी आलोक तिवारी, जी न्यूज से पवन सिंह सेंगर व इंडिया न्यूज से श्रेयश शुक्ला व अन्य मौजूद थे।
  • सोनभद्र के लोक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
  •  चौके-छक्को पर गूंजी परंपरागत वाद्य यत्रों की धुन
आज समापन समारोह में सोनभद्र के नौ सदस्यीय कलाकारों के दल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। इन कलाकारों ने मैच के हर चौके व छक्के और विकेट गिरने पर उम्दा लोकधुन बजायी।
इसके अलावा  उन्होंने सोनभद्र के परंपरागत लोकगीत ताल यात्रा की प्रस्तुति दी। इसके बाद उन्होंने कई शानदार लोकधुनों की प्रस्तुति दी।
इसके अलावा ढोल-ताशों की धमक ने भी सबको रोमांचित किया। इसमें परंपरागत तुरही पर मुशीर,  चमेली पर अरुण मिश्रा व डफ पर सिराज अहमद ने संगत संभाली।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com