Sunday - 7 January 2024 - 8:39 AM

पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान शुरू

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल और असम में आज यानी 27 मार्च को पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। जहां पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है तो वहीं असम में 47 सीटों पर।

दोनों ही राज्यों में भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच चुनावी बंदोबस्त किये गए हैं।

पहले चरण में असम की कुछ हाई-प्रोफाइल सीटों, जैसे माजुली, गोहपुर, जोरहाट और नाजिरा सीट पर मतदान होने जा रहा है।

जहां असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल माजुली से चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं असम विधानसभा के अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी जोरहाट से चुनाव मैदान में हैं।

ये भी पढ़े :  यूपी में पंचायत चुनाव की तारीख घोषित, चार चरण में होगा मतदान

ये भी पढ़े : बांग्लादेशी अखबार के लिए मोदी ने अपने लेख में क्या लिखा है?

ये भी पढ़े : सचिन वाझे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

इसके अलावा मंत्रियों में रणजीत दत्ताजोनाई से, नाबा कुमार डेली और तिनसुकिया से संजय किशन पहले चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

अन्य हाई-प्रोफइल उम्मीदवारों में कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता देवव्रत सैकिया शामिल हैं, जो नाजिरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में असम के 264 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 23 महिलाएं शामिल हैं। इनके लिए असम के 12 जिलों के 81 लाख मतदाता आज मतदान करेंगे।

बंगाल में भी कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में आज वोटिंग हो रही है। इसमें माओवादियों के नियंत्रण वाले इलाके भी शामिल हैं। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने इन क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 732 कंपनियों को तैनात किया है।

पश्चिम बंगाल की जिन 30 सीटों पर आज मतदान हो रहा है, उनमें पुरुलिया की 9, बांकुड़ा की 4 और झाडग़्राम की 4 सीटों समेत पूर्व और पश्चिम मेदिनापुर की 13 सीटें शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक , मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम साढ़े 6 बजे तक होगा।

वहीं प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री ने असम और पश्चिम बंगाल के मतदाताओं से रिकार्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो ट्वीट किये हैं। पहले ट्वीट में मोदी ने लिखा है, “असम में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। मैं लोगों से अपील करूंगा कि वो रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। खासकर, युवा लोगों से मेरी यह अपील है।”

अपने दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के मतदाताओं से भी ऐसी ही अपील की है।

मोदी ने असमिया और बांग्ला भाषा में भी ट्वीट किये हैं।

फिलहाल पीएम मोदी अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज वे कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

असम में मतदान से एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि समाज को धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषा के आधार पर बांटा जा रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों से ऐसी सरकार चुनने को कहा है जो संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांत को क़ायम रख सके। उन्होंने असम के मतदाताओं को आश्वस्त किया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आयी तो राज्य में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू नहीं होगा।

राज्यसभा में 28 वर्षों तक असम का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कांग्रेस को वोट देने की भावुक अपील करते हुए कहा कि असम उनका दूसरा घर है। वे राज्य के लोगों के आभारी हैं कि उन्होंने उन्हें पांच साल वित्त मंत्री और 10 साल तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर दिया।

ये भी पढ़े : IND vs ENG : इंग्लैंड ऐसा पड़ा टीम इंडिया पर भारी

ये भी पढ़े :ED के सामने महबूबा ने क्या कहा, केंद्र पर लगाया कैसा आरोप

ये भी पढ़े : होली से पहले यूपी के इस जिले में मस्जिदों को क्यों ढका जा रहा है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com