Friday - 5 January 2024 - 4:27 PM

नोएडा के ESI अस्पताल में लगी आग, मचा हडकंप

न्यूज डेस्क

नोएडा के सेक्टर 24 के ईएसआई अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि अस्पताल के चारों ओर धुआं फ़ैल गया जिससे वहां मौजूद मरीजों को सांस लेने में समस्या होने लगी। घटना की जानकारी पाकर दमकल की छह गाडियां मौके पर पहुंच गयी और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मच गया।

वहीं अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है।  फायर फाइटिंग सिस्टम को भी चैक किया जा रहा है। आग के कारण यहां भर्ती करीब 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर काफी धुआं फैल गया है। हाालंकि, किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है।

बता दें कि 24 घंटे के अंदर दिल्ली-एनसीआर में आग की दूसरी घटना सामने आई है। इससे पहले पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लग गई। जहां करीब दमकल की 30 से ज्यादा गाडियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई।

फैक्ट्री में आज गुरुवार सुबह आग लग गई। यहां प्रिंटिंग का काम होता था। दमकल अधिकारियों के अनुसार, एक व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com