Tuesday - 6 February 2024 - 3:07 PM

हरदा की पटाखा फ़ैक्ट्री में लगी आग 11 लोगों की मौत, 59 से ज्यादा घायल

जुबिली न्यूज डेस्क

मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. हरदा के कलेक्टर ऋषि गर्ग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस अग्निकांड में 59 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ये दुर्घटना कैसे हुई? इस पर ऋषि गर्ग ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मंगलवार सुबह हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है. घायलों का हरदा के ज़िला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल और इंदौर शिफ्ट किया जा रहा है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख ज़ाहिर करते हुए ये बताया है कि उनके कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं.उन्होंने बताया कि भोपाल और इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है. साथ ही इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भेजा जा रहा है.

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर के शासकीय और प्राइवेट अस्पताल की बर्न यूनिट में तैयारियां शुरू हो गई हैं. 200 बर्न यूनिट बेड बनाने की तैयारी है. इंदौर से 20 आईसीयू एम्बुलेंस हरदा के लिए रवाना हो गई हैं. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने एमवाय हॉस्पिटल में बर्न यूनिट का निरीक्षण किया.

फायर फाइटर की टीम, बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टर इंदौर से हरदा के लिए रवाना हो गए हैं.  हरदा के पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण दुर्घटना के मद्देनजर नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने तीन एंबुलेंस, 6 फायर ब्रिगेड रवाना की हैं. रेस्क्यू के लिए 19 एसडीआरएफ जवानों को आपदा सामग्री के साथ भेजा गया है. जवानों के साथ आग बुझाने वाले यंत्र, फायर एंट्री शूट, सर्च लाइट, स्ट्रेचर, हेलमेट, ब्रीथिंग अप्रेटस सेट ट्रेवलर बस और रेस्क्यू वाहन से भेजे गए हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com