Saturday - 6 January 2024 - 1:19 PM

आज से बदल गए पूरे 25 नियम, आपके जेब पर ऐसे होगा असर

जुबिली न्यूज डेस्क

1 अप्रैल इस दिन का पूरे देश में हल्ला मचा हुआ है, और मचे भी क्यों न? 1 अप्रैल का लोगों की जिंदगी में बहुत महत्व होता है. आज ही के दिन से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होता है. जिसके साथ कई बदलाव होते हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है. ऐसे में ये जानना बहुत जरुरी है कि आज से कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे हैं. आपको बता दें, आज से पूरे 25 नियम बदलने जा रहे हैं.

आपको बता दें कि बजट में जिन योजनाओं की घोषणा की गई थी वो भी आज से ही लागू हो रही हैं. साथ ही बैंक और लेन-देन से जुड़े भी कई नियम आज से बदल जाएंगे. आइये जानते हैं आज से होने जा रहे बदलाव के बारें में…

बदल गए ये नियम

  1. बिना 6 डिजिट के HUID नंबर के नहीं बेच सकेंगे सोना.
  2. NPS के लिए जरूरी हुआ डाक्यूमेंट्स KYC.
  3. HDFC बैंक ने पर्सनल लोन की फीस स्ट्रक्चर को रिवाइज किया है. हालांकि ये 24 अप्रैल से लागू होंगे.
  4. पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आज से 15 लाख की जगह निवेश की लिमिट बढ़कर 30 लाख रुपये हो जाएगी।
  5. आज से डेट म्यूचुअल फंड पर LTCG टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा. वहीं, शाॅर्ट टर्म गेन में 35% से कम इक्विटी मार्केट में निवेश करने पर भी टैक्स लगाया जाएगा.
  6. बढ़ सकता है रेपो रेट. रिजर्व बैंक की वित्त वर्ष 2023-24 की पहली मोनेटरी पाॅलिसी घोषणा 6 अप्रैल को हो सकती है.
  7. एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट के लिए टैरिफ स्ट्रक्चर में बदलाव कर सकता है.
  8. आज से टैक्स को लेकर सबसे बड़ा बदलाव होगा। इसमें नए टैक्स स्लैब में 5 लाख के बजाय लिमिट बढ़कर 7 लाख रुपये सालाना हो जाएगी.
  9. आज से गाड़ी खरीदना महंगा हो जायेगा. ऐसे में मारुति, होंडा, हुंडई और टाटा समेत कई कंपनियां अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा सकती हैं.
  10. बिना पैन के PF निकालने पर अब कम टैक्स लगेगा.
  11. आज से महिलाओं की सेविंग के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टीफिकेट स्कीम शुरू हो गई है.
  12. पेनकिलर्स, एंटी-इन्फेक्टिव्स, एंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं महंगी हो जाएंगी.
  13. स्मॉल सेविंग स्कीम पर मिलने वाले ब्याज बढ़ जायेंगे।
  14. बजट में सोने और इमिटेशन ज्वेलरी पर सीमा शुल्क 20% से बढ़कर 25%, चांदी पर 7.5% से 15% करने का ऐलान किया था जो आज से लागू हो रहा है.
  15. गैस सिलेंडर के दामों में हो सकता है बदलाव.
  16. टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाना महंगा हो सकता है.
  17. UPI ट्रांसक्शन पर लग सकता है चार्ज. हालांकि ये नियम अभी मर्चेंट पेमेंट पर लागू है.
  18. 7 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं. आज यानि नए फाइनेंशियल ईयर से ये लागू किया जा रहा है. पहले इसकी लिमिट 5 लाख थी.
  19. नई टैक्स स्लैब के तहत बुनियादी छूट की सीमा बढ़ाई गई
  20. नई टैक्स व्यवस्था के तहत स्टैण्डर्ड टैक्स डिडक्शन का बेनिफिट बढ़ाकर 50 हजार किया गया.
  21. नई टैक्स व्यवस्था के लागू होने के बावजूद लोग पुरानी या नई टैक्स रिजीम में अपनी मर्जी से स्विच कर सकते हैं.
  22. नई टैक्स व्यवस्था के तहत सरकार ने लोअर सरचार्ज रेट को कम कर दिया है. अब ये 37% के बजाय 25% लगाया जाएगा.
  23. छोटे टैक्सपेयर्स के लिए नई टैक्स व्यवस्था के तहत राहत दी गई है. मतलब अगर आपकी इनकम 7 लाख 50 हजार है तो आपको उसपर रिलीफ दी गई है.
  24. ऑनलाइन गेमिंग पर TDS लगेगा. मतलब अगर आपने ऑनलाइन गेमिंग से 10 हजार से ज्यादा की कमाई की है तो आपको उसपर 30 परसेंट TDS देना होगा.
  25. नॉन-गवर्मेंट कर्मचारियों के लिए लीव एनकैशमेंट छूट की लिमिट बढ़ाई गई. पहले टैक्स छूट की मैक्सिमम राशि 3 लाख रुपये थी जिसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है.

 महिलाओं के लिए नई स्कीम

आज से सरकार महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान सेविंग’ स्कीम की शुरुआत कर रही है. महिला सम्मान सेविंग स्कीम को महिला या लड़कियों के नाम पर लिया जा सकता है. यह वन टाइम स्कीम है और 2023-2025 के बीच दो साल की अवधि के लिए ही निवेश के लिए उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें-IPL 2023: चेन्नई ने शुरू की पहले बल्लेबाजी, गायकवाड़ और कॉनवे क्रीज पर

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा था कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए वन टाइम सेविंग स्कीम महिला सम्मान बचत पत्र दो साल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें दो लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में आंशिक निकासी के विकल्प मौजूद रहेंगे और वार्षिक ब्याज दर सात फीसदी होगी.

ये भी पढ़ें-IPL 2023 : लखनऊ और दिल्ली मैच से पहले दोनों टीमों ने क्या कहा?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com