Monday - 15 January 2024 - 10:56 AM

कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, जानें यहां बचाव के तरीके

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। चीन में तबाही मचाने के बाद पड़ोसी देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। यह वायरस लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है।

इस वायरस से लगभग 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसका ध्यान रखते हुए भारत सरकार ने स्वास्थ विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। इस वायरस का प्रकोप 50 से ज्यादा देशों में फैल चुका है।

जिससे बचने के लिए वैज्ञानिक इलाज की दवा खोजने में लगे हैं, लेकिन अभी तक कोई कारगर खोज नहीं हो सकी है। हालांकि इस बीमारी के लक्षण और बचने के तरीकों के बारे में दुनिया प्रचार- प्रसार में जुटी है, ताकि लोग इसकी चपेट में आने से बच सकें।

ये भी पढ़े: नोएडा के बाद अब आगरा के छह लोगों में मिले कोरोना के लक्षण

ये भी पढ़े: मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर एनसीपी ने क्या कहा

वॉशिंगटन स्टेट के स्वास्थ्य सचिव डॉ. जॉन वाइजमैन कहते हैं कि यदि किसी को जुकाम और फ्लू है तो कम से कम साबुन से 20 सेकंड तक हाथ को धोना जरूरी है। अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यदि किसी भी व्यक्ति कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं। तो कम से कम उससे तीन फीट दूर रहना चाहिए।

इसके अलावा कमजोरी महसूस हो रही है, अंदर कफ है और बार- बार छींक आ रही है, तो यह भी कोरोना वायरस के ही लक्षण हैं। इस दौरान टिश्यू पेपर और रूमाल का इस्तेमाल करना चाहिए। हल्के गर्म पानी से नहाना चाहिए।

ये भी पढ़े: वाराणसी पहुंच कर गंगा आरती में शामिल हुई सारा अली खान

कोरोनावायरस से बचने के तरीके

WHO के मुताबिक कोरोनावायरस से बचने के लिए हाथों को साबुन से धोना चाहिए, मुंह और नाक को ढककर रखें। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें। जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों, उनसे दूरी बनाकर रखें। अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है।

कोरोना वायरस के लक्षण

डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है। इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं।

यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है।कोरोना वायरस के ऐसे परिवार से संबंधित है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में दिक्कत जैसी यदि सम्यस्या आती है। तो तुंरत डॉक्टर से सलाह ले और जांच कराए।

ये भी पढ़े: दिल्ली दंगों पर ईरान ने क्या कहा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com